ITI Electrician Trade Course Details In Hindi | आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स की जानकारी

Mayur Alone
5 minute read
0

10वी या 12वी के बाद जो भी विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन बनना चाहता है या Electrician को अपने कैरिअर के तौर पर चुनना चाहते है, उनके लिए यह आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स एक वरदान हो सकता है। इस पोस्ट में हम जानेंगे इलेक्ट्रीशियन क्या है?, Electrician iti क्या होता है?, iti electrician course details in hindi, इत्यादी के बारे में। 

यह Electrician ITI Trade Course आईटीआई के सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्स में से एक है, जो इंजीनियरिंग ट्रेड कोर्स के अंतर्गत आता है। इस पाठ्यक्रम में इलेक्ट्रिक के काम याने बिजली से संबंधित यंत्रों और उपकरणों की मरम्मत और देखभाल करना सिखाया जाता है।

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या है, iti electrician in hindi, iti electrician subject in hindi, electrician iti course details in hindi, iti electrician course details in hindi, electrician iti in hindi, iti electrician course details, electrician power distribution iti in hindi, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स फीस, iti electrician course in hindi, iti electrical course details in hindi, iti electrician kya hai, iti electrician course kitne saal ka hota hai, iti course details in hindi, iti electrician me kya hota hai, electrician kya hai, electrician trade in hindi,

इलेक्ट्रीशियन क्या है? - What Is Electrician In Hindi?

जो व्यक्ति बिजली से संबंधित यंत्रों और उपकरणों की मरम्मत और देखभाल करता है उस व्यक्ति को इलेक्ट्रीशियन कहते है। यह Electrician सरकारी या गैरसरकारी संगठन में काम कर सकता है या फिर अनुभव लेकर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है।

एक कुशल इलेक्ट्रीशियन बिजली से संबंधित बहुत सारे काम कर सकता है जैसे की, बिजली के नए उपकरण, वायरिंग और फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, मोटर, पंखा, कूलर, इत्यादी का मेंटेनन्स या रिपेयरिंग करना।


ITI Electrician Course क्या है?

electrician iti in hindi: आईटीआई इलेक्ट्रीशियन यह एक इंजीनियरिंग या टेक्नीकल ट्रेड के अंतर्गत आने वाला iti Course है, जिसमे इलेक्ट्रिक संबंधित कार्य याने बिजली से संबंधित यंत्रों और उपकरणों की मरम्मत और देखभाल करना सिखाया जाता है और इसके साथ विद्युत क्षेत्र से संबंधित अन्य टेक्नीकल ज्ञान भी दिया जाता है।

यह iti electrician course को पूरा करने के बाद विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल वायरिंग और विद्युत उपकरणों पर काम करने में सक्षम बनता है और विद्युत क्षेत्र से संबंधित अन्य तकनीकी अनुभव के साथ वह एक कुशल इलेक्ट्रीशियन बनता है।

ITI Electrician Trade कोर्स के लिए पात्रता

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स के लिए छात्रों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है, आप 12वीं के बाद भी यह ITI Electrician Course कर सकते है।

इलेक्ट्रीशियन आईटीआई कोर्स प्रवेश प्रक्रिया और अवधि

इलेक्ट्रीशियन आईटीआई कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के अनुसार होती है, और कभी कभी सरकारी आईटीआई के लिए आपको प्रवेश पूर्व परीक्षा देनी पड़ती है। परंतु प्रायव्हेट आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया इनसे अलग या समान हो सकती है।

यह Electrician ITI course दो साल का होता है, याने इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की है, जिसमे 4 सेमेस्टर होते है।

ITI Electrician Course Fee

सरकारी आईटीआई में इस इलेक्ट्रीशियन कोर्स की फीस लगभग 2000 से 5000 तक हो सकती है, यह शुल्क प्रत्येक राज्य में अलग अलग हो सकता है।

गैरसरकारी याने प्रायव्हेट आईटीआई में इस Electrician course की फीस लगभग 10000 से 40000 तक हो सकती है।


Electrician ITI Syllabus

ITI Electrician Course के सिलेबस में मुख्य पांच विषय होते हैं, जिसे हमने निम्नलिखित किया है:

  • ITI Electrician Trade Theory
  • Trade Practical
  • Engineering Drawing
  • Workshop Science & Calculation
  • Employability Skills.

इलेक्ट्रीशियन आईटीआई में क्या सिखाते है?

  • Basic Electricity
  • AC & DC Current
  • Effect of Electric Current
  • Transmission & Distribution
  • Electric Magnetism
  • Wiring Installation
  • Electrical Machines
  • Electrical Device
  • Batteries
  • और भी कुछ इस कोर्स में सिखाया जाता है।


ITI Electrician में बाद आपका जॉब प्रोफाइल

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स के बाद आप सरकारी या गैर-सरकारी संस्था और कंपनी में आवेदन कर सकते है, और विभिन्न क्षेत्रों में आपका जॉब प्रोफाइल भी विभिन्न हो सकता है, जिसे हमने निम्नलिखित किया है:

  • Electrician
  • Technician
  • Line Man
  • Wire Man
  • Electrical Machine Operator
  • Supervisor
  • ITI Instructor

यदि आप इस ITI Electrician Course को पूर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हो, तो आपको इस कोर्स का बहुत बडा लाभ मिल सकता है, जैसे की आपको इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश करना है, तो आपको डायरेक्ट सेकण्ड ईयर में ITI की वजह से प्रवेश मिल जाता है।


यह भी पढ़े:
1. आईटीआई क्या है? और ITI Courses List After 10th-12th
2. Mechanic Motor Vehicle ITI Course की जानकारी
3. फिटर आईटीआई ट्रेड की पूरी जानकारी


FAQs For ITI Electrician Course

1. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में मुख्य पाच विषय होते है जैसे की, ITI Electrician Trade Theory, Trade Practical, Engineering Drawing, Workshop Science & Calculation, Employability Skills इत्यादी।

2. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में क्या सिखाते है?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड कोर्स में विद्यार्थी को विद्युत उपकरण, वायरिंग, विद्युत क्षेत्र में सुरक्षा, विद्युत क्षेत्र से संबंधित अन्य तकनीकी ज्ञान और बिजली से संबंधित यंत्रों और उपकरणों की मरम्मत और देखभाल करना सिखाया जाता है।

3. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स की पात्रता क्या है?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स की पात्रता को पूर्ण करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना जरूरी है।

4. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कितने साल का है?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन का कोर्स  2 साल का होता है, जिसमे 4 सेमेस्टर होते है।

5. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन की सैलरी कितनी होती है?

Electrician ITI का कोर्स पूर्ण करने के बाद आप सरकारी और प्रायव्हेट संस्था में आवेदन कर सकते है, और इन इलेक्ट्रीशियन की सैलरी संस्था के कैपेसिटी अनुसार 12,000 से 25,000 रूपये प्रति माह तक हो सकती है।


तो दोस्तों यह थी इलेक्ट्रीशियन क्या है?, ITI electrician course details, iti electrician in hindi, iti electrician kya hai, इत्यादी की जानकारी। आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो हमें कमेन्ट करके बताये और अपने दोस्तों में जरुर शेअर करे।

Tags