दोस्तों इस पोस्ट में हम iti के बारे में जानेंगे जैसे की, What is iti in hindi, आईटीआई क्या है?, iti all trade list, ITI के लिए क्या योग्यता चाहिए?, आईटीआई की एडमिशन की प्रक्रिया, iti courses list after 10th, iti courses after 12th और iti full form in hindi, इत्यादी।
(toc)
iti full form in hindi - आईटीआई फुल फॉर्म हिंदी में
iti का full form "Industrial Training Institute" होता है और हिंदी में आईटीआई का फुल फॉर्म "औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था" ऐसा होता है।
What Is ITI In Hindi - आईटीआई क्या है?
आईटीआई यह एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था है, जिसमे हमें इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग कार्यों के कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनका उद्धेश कई शिक्षार्थी या प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण द्वारा रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। और इस ITI (Industrial Training Institute) की स्थापना सन 1950 में हुई थी।
यह ITI/आईटीआई भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन चलाये जाने वाली प्रशिक्षण संस्था हैं और इस iti courses के प्रशिक्षण की अवधि विभिन्न ट्रेड में 6 महीने से लेकर 2 वर्ष तक की हो सकती है। iti के बाद हम सरकारी या प्राइवेट नौकरी और किसी भी प्रकार की औद्योगिक संस्था या कंपनी के लिए आवेदन कर सकते है।
आईटीआई के लिए योग्यता - Eligibility For iti Admission
ITI में प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने से 2 वर्ष तक होती है, जो हर Trade के लिए विभिन्न होती है, तो आईटीआई प्रवेश के लिए उमेदवार की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं से लेकर 12वीं उत्तीर्ण तक होनी चाहिए। इसका मतलब आईटीआई के लिए आपको किसी डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती।
यदि आप 8th,10th या 12th क्लास उत्तीर्ण है, तो आपको आईटीआई में अपनी योग्यता के अनुसार प्रवेश मिल सकता है। जैसे की 8th या 10th के लिए आईटीआई के नॉन टेक्निकल ट्रेड याने Non-engineering श्रेणी में प्रवेश मिल सकता है और 10th या 12th के लिए आईटीआई के टेक्निकल ट्रेड याने Engineering श्रेणी के ट्रेड में प्रवेश मिल सकता है।
प्रशिक्षणार्थी प्रवेश प्रक्रिया - ITI Admission Process In Hindi
सभी आईटीआई ट्रेड्स की प्रवेश प्रक्रिया अगस्त महीने के पाहिले शुरू होती है और अगस्त महीने में प्रवेश दिया जाता है। Government iti में हर शिक्षार्थी या प्रशिक्षणार्थी का प्रवेश NCVT के दिशानिर्देशों के अनुसार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है और प्राइवेट आईटीआई में सीधे भर्ती होती है।
ITI का Training पूरा होने के बाद ट्रेनी को ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) की परीक्षा देनी पड़ती है, जब इस परीक्षा मे विद्यार्थी पास होता है तब उसे राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (National Trade Certificate) दिया जाता है।
ITI Admission Documents
- Birth Certificate.
- 8th/10th/12th Certificate/Mark sheet.
- Domicile Certificate.
- Transfer Certificate.
- Passport Size Photo.
- Any valid photo ID.
ITI All Courses List - ITI All Trade List
निचे हमने ITI की टेक्निकल ट्रेड लिस्ट/Engineering trade courses list और नॉन टेक्निकल ट्रेड लिस्ट/Non-engineering trade courses list दी है।
आईटीआई टेक्निकल ट्रेड लिस्ट - ITI Engineering Trade Courses List
- Fitter
- Turner
- Mechanist
- Welder
- Sheet Metal
- Electrician
- Electronic
- Wire Man
- Electricals
- Foundry Man
- Draughtsman Civil
- Draughtsman Mechanical
- Motor Mechanic Vehicle
- Diesel Mechanic
- Tractor Mechanic
- Carpenter
- Plumber
- Automobiles
- Mechanist Grinder
- Information Technology
- Architectural
- Automotive Body Repair
- Auto Electrician
- Computer in Hardware & Networking
- Painter
- Spray Painting
- Interior Designing and Decoration
- Plastic Processing Operator
- TV Machanic
- Radio Mechanic
- Radiology Mechanic
- Mechanic Ref. & Air Conditioning
- Information Technology
- Solar Technician
- Surveyor
- And many more...
आईटीआई नॉन टेक्निकल ट्रेड लिस्ट - ITI Non-Engineering Trade Courses List
- Milk & Milk Product
- Baker & Confectioner
- Dress Making
- Photographer
- Desktop Publishing Operator
- Computer Operator & Programming Assistant
- Stenographer
- Craftsman Food Production
- Computer Operator and Programming Assistant
- Cutting and Sewing
- Photography
- Food Production
- Fruits and Veggies Processing
- Textile Designing
- Office Assistant in Computer Operator
- Secretarial Practice
- Hospital House Keeping
- Agro-Processing
- Resource Person
- Food Beverage
- Sewing Technology
- Fashion Designing
- Health Inspector
- Hair and Skincare
- And many more...
यह भी पढ़े:
1. Engineering Automation क्या है? और उसके प्रकार
2. Engineer और Engineering क्या है? और प्रकार
तो दोस्तों यह थी ITI की पूरी जानकारी, इस पोस्ट में हमने आईटीआई की लगभग सभी प्रकार की इनफार्मेशन दी है, यदि आपको इनसे जुडी और कुछ जानकारी चाहिए तो हमें कॉमेंट्स कर के पूछ सकते है, आपको जरुर सहायता करेंगे।
Tag: What is iti in hindi, आईटीआई क्या है?, iti all trade list, ITI के लिए क्या योग्यता चाहिए?, आईटीआई की एडमिशन की प्रक्रिया, iti courses list after 10th, iti courses after 12th और iti full form in hindi, iti admission documents,