एनएफसी क्या है? What Is NFC In Hindi, NFC Full Form: आपने Android phone या Apple के मोबाइल में NFC का नाम तो सुना ही होगा। NFC यह एक Bluetooth या Wifi के जैसी ही wireless service है जो data transfer करना, mobile payment करना इत्यादि काम करती है। तो दोस्तों आज हम NFC के बारे मे और भी कुछ बाते जानेंगे जैसे की एनएफसी क्या है, एनएफसी कैसे काम करता है, इत्यादी।
(toc)
NFC Full Form - एनएफसी का पूरा नाम
NFC का full form "Near Field Communication" होता है। इसका अर्थ ऐसा की, नजदीक के जगह में ही बातचीत करना।
What is NFC in Hindi? एनएफसी क्या है?
NFC यह एक wireless data transmission service है, जो Bluetooth या WiFi के जैसी ही काम करती है। एनएफसी का उपयोग आप तब कर सकते है जब आपके डिवाईस में एनएफसी on होता है।
इसमे Electromagnetic Radio Field (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियो फील्ड) का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक ऐसी communication टेक्नोलॉजी है, जो केवल 4-5 सेंटीमीटर की दुरी पर ही डिवाईस को कनेक्ट करती है और इसकी कम्युनिकेशन की स्पीड भी बहुत फ़ास्ट होती है।
दोस्तों एनएफसी का उपयोग करना बहुत आसान होता है। NFC की मदद से हम दो मोबाइल के बीच कुछ भी Data या Photo, Video, इत्यादि ट्रान्सफर कर सकते है, mobile payment कर सकते है, इसके लिये आपके पास NFC enable phones होना चाहिए।
How To Use NFC? एनएफसी का उपयोग कैसे करें?
NFC communication के लिए डिवाईस में एनएफसी ऐन्टेना होना बहुत आवश्यक होता है। आप सोच रहे होंगे की NFC antenna कैसा होगा, तो दोस्तों एनएफसी ऐन्टेना यह एक चिप के जैसा design किया गया है, जो मोबाइल में या फिर मोबाइल के battery के अंदर या phone के back cover या top पर लगाया जाता है।
एनएफसी को केवल 4-5 सेंटीमीटर रेंज तक ही प्रयोग किया जा सकता है। तो जानते है की एनएफसी का कैसे उपयोग किया जाता है:
1. Data Transfer करना:
NFC की मदद से आप एक डिवाईस से दूसरे डिवाईस में कोई भी data send कर सकते है, या data received भी कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में NFC ऑन होना आवश्यक है।
एनएफसी में आपको दोनों मोबाइल को पेअर नही करना पड़ता है, सिर्फ़ आपको दोनों मोबाइल या डिवाईस आपस में टच करके जो कुछ भी data या कोई भी photo, document, video होंगे वह आप आसानी से एनएफसी द्वारा दूसरे मोबाइल में transfer कर सकते है।
2. Mobile Payment:
NFC के जरिये मोबाइल से पेमेंट करना बहुत आसान और सिक्युअर है। यह debit या credit card के जैसा ही काम करता है, लेकिन इसके लिए मोबाइल में NFC enable होना आवश्यक होता है।
अगर आपका mobile NFC enable है तो आपको debit या credit card अपने पास रखने की जरूरत नही होती, बल्कि आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की पूरी details अपने NFC mobile में save करनी होती है।
आपको जब पेमेंट करना होता है तब आप डेबिट कार्ड swipe machine में swipe करके पेमेंट करते है, लेकिन आपको एनएफसी से payment करना है तो आप NFC enable mobile जिसमे आपके debit card की details save है, वह मोबाइल swiping machine से टच करके बड़ी आसानी से payment कर सकते है।
3. NFC Tag:
NFC Tag यह एक प्रकार की चिप होती है जिसमे हम हमारे small data को जैसे की, Document, Password या फिर Personal Data भी store करके रख सकते है। एनएफसी टैग का ज्यादातर उपयोग छोटे data, personal information को store करने के लिये किया जाता है।
4. NFC Business Card:
NFC Business card यह एक प्रकार का card होता है, जिसमे एक छोटी सी चिप लगी होती है उसमे आपने अपनी सभी details, website, contacts या business की पूरी जानकारी save करके रखी होती है।
जब कोई भी व्यक्ति आपके NFC Business card को NFC enable mobile से touch करता है तो आपकी सारी जानकारी उसके एनएफसी मोबाइल में save हो जाती है।
एनएफसी बिज़नेस कार्ड की वजह से आपको बार बार कार्ड देखना नही पड़ता सिर्फ आपको एनएफसी बिज़नेस कार्ड को एनएफसी इनेबल डिवाइस से टच करना होता है।
See Also:
1. Wifi क्या है? Wifi के प्रकार
2. Computer Network क्या है और उनके प्रकार
दोस्तों अगर आप एनएफसी का उपयोग करना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास NFC enable phone होना बहुत जरूरी है और उसके बाद ही आप NFC का बड़ी आसानी से उपयोग कर सकते है। आशा है की, आपको हमारा यह What is nfc in hindi, एनएफसी क्या है? NFC fullform का article अच्छा लगा होंगा, यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कुछ सवाल हो तो हमें कॉमेंट्स करके पूछ सकते है।
बेहतरीन लेख ,
ReplyDeleteबहुत अच्छे से अपनी बात को समझाया है !!