Android Mobile Hard Reset और Format कैसे करे? | How To Hard Reset My Phone

4

आज हम जानेंगे Android Mobile Smartphone से जुड़ीं Format और Hard Reset की महत्वपूर्ण जानकारी, की जैसे मोबाइल को Hard Reset और Format कैसे किया जाता है, और क्यूँ किया जाता है।

दोस्तों हम सब Android Mobile Smartphone का उपयोग करते है, लेकिन हमें इसमें कभी कभी Virus का प्रॉब्लम मिलता है या मोबाइल हैंग हो जाता है। और कभी तो Pattern lock problem से भी गुज़र ना पड़ता है। और भी बहुत सारे कारणों की वजह से हमें फोन को Reset या Format करने की आवश्यकता पड़ती है।

Android Mobile Simple Tricks, android, format android, hindi, phone reset, reset android, password, pin lock, hard reset

Mobile Format क्यूँ किया जाता है और कब करे

  • किसी कारण मोबाइल ओपन या ऑन नहीं हो रहा है।
  • आपका फ़ोन हर बार हैंग होता है।
  • Pattern Lock बार बार गलत ओपन करने पर प्रॉब्लम आने से।
  • वायरस फाइल या APK File फ़ोन में Install होने से Virus आने के कारन।
  • मोबाइल अप्लीकेशन या फ़ोन के function ठीक से काम नहीं कर रहे है।
  • फोन बार बार बंद या switch off, Power off हो रहा है।
  • कॉलिंग करते समय फ़ोन हैंग हो रहा है।

ऊपर दिए गए प्रॉब्लम आपके Android Mobile फ़ोन में आते है, तो आपको आपका Mobile Format या Hard Reset करना पड़ेगा।

Mobile Format या Hard Reset करने के बाद इसमें Android Software को छोड़ कर फ़ोन की सभी फाइल याने Install App, Videos, Photo And Images, data files इत्यादि डिलीट हो जाती है।

इस तरह से आप की फ़ोन  Hard Disc रिसेट हो जाती है, और आपका स्मार्ट फ़ोन फिर से पहले जैसा नया हो जाता है। तो दोस्तों ऐसी प्रोसेस को Format या Hard Reset कहते है।

Android Mobile phone Format या Hard Reset करने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी

  • आपके फ़ोन का Backup ले ली जिये क्यूँ के format करने के बाद आपके फ़ोन का डाटा सभी डिलीट हो जाता है।
  • आपके Gmail Login के पासवर्ड पता कर ली जिये, इससे आप फिर से login कर के आपके Contacts और Data फिर से हासिल कर सकते है।
  • आपके Sim card में कांटेक्ट नंबर या मोबाइल नंबर है, तो आप इसे रखना चाहते है, तो आप इसे निकाल दे। 
  • आप अपने मेमरी कार्ड को भी निकाल सकते है, जिससे आपका मेमरी कार्ड का डाटा सेफ रहे।
  • इन सभी चीजों को नजर में रख कर ही आप अपने मोबाइल फ़ोन को Format या Hard Reset करे।


Mobile Phone Format या Hard Reset करने का तरीका

1. पहले मोबाइल फ़ोन को Switch Off याने Power off कीजिये।

2. मोबाइल फ़ोन के Volume Up '+' और Volume Down '-' बटन को दबाकर रखिये और साथ साथ में Power Button को भी प्रेस करके रखिये। 

3. कुछ सेकंड के बाद आपको आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, अब उन ऑप्शन में आपको Reset का ऑप्शन देखेंगा उस ऑप्शन पर जाइये (किसी भी Option पर जाने के लिए हमें Volume Up और Volume down के बटन का प्रयोग करना है, और सेलेक्ट या OK करने के लिये Power बटन को प्रेस करना है।)

4. Reset ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल फ़ोन फ़ॉर्मेट होने लगेगा और कुछ वक्त के बाद फ़ोन Reboot होकर मोबाइल फ़ोन On हो जाएगा।

>>दोस्तों अगर आपका फ़ोन switch Off नहीं हो रहा है तो, आप अपने मोबाइल की बैटरी निकाल कर Switch Off कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन को Format या Hard Reset करने का सिंपल तरीका

अगर आपका Android Mobile Phone ओपन हो रहा है, पर फिर भी आप का मोबाइल फ़ोन वायरस से झुज है, या आपका फ़ोन पहले से काफी धीरे चल रहा है, या कुछ कारणों वजह से आप अपने मोबाइल को format या Reset करना चाहते है, तो आप सिंपल तरीके से कर सकते है। इसका ऑप्शन आपको आपके फ़ोन में दिया गया है, जिसके उपयोग से आप सही और सरल तरीके से मोबाइल को फ़ॉर्मेट या रिसेट कर सकते है।

  • Menu ओपन करे,
  • Setting को सेलेक्ट कर के ओपन करे,
  • Personal Setting पर क्लिक कीजिये,
  • Factory Data Reset को क्लिक करे,
  • आपको मेमरी कार्ड को फ़ॉर्मेट करना नहीं है, तो आप Format SD card से टिक हटा दे , करना है तो टिक रहने दे,
  • फिर अब Reset Phone बटन पर क्लिक कीजिये,
  • अब आपके फोन की formatting प्रोसेस शुरू हो जाएँगी और फिर फ़ोन restart हो कर कुछ टाइम बाद Format या Reset होकर Start हो जाएगा।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की, आपको Android Mobile Hard Reset और Format करने के बारे मे काफी कुछ जानकारी मिली होंगी।

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Hard Reset Format Karne Ki Acchi Jankari Share Kiye Ho Mayur Bhai, Its Too Useful Patten Unlock Information..

    ReplyDelete
  2. You have explained very well about mobile hard reset. Knowing this post will help people in mobile hard reset.

    ReplyDelete
  3. The most unique aspect of Hard Reset is its reticle system how to hard reset You have two primary weapons throughout the entire game, NRG Weapon and CLN Firearm. The retical changes as you change the gun's modes. Gameplay is pure quick twitch.

    ReplyDelete
Post a Comment