विद्युत परिपथ किसे कहते हैं? विद्युत परिपथ के प्रकार | What Is Electric Circuit In Hindi

0

इस पोस्ट में हम विद्युत परिपथ याने Electric Circuit के बारे में जानेंगे, दोस्तों विद्युत परिपथ किसे कहते हैं?, इसके कितने प्रकार होते हैं? Electric circuit diagram, Vidyut paripath kya hai? इनकी जानकारी किसी भी इलेक्ट्रिशियन या इंजिनियर को जानना बहुत जरुरी होती है।

vidyut paripath kya hai, vidyut paripath kise kahate hain, vidyut paripath kya hai, विद्युत परिपथ किसे कहते हैं, vidyut paripath ka kya arth hai, विद्युत परिपथ क्या होता है, electric circuit in hindi, electric circuit diagram, विद्युत परिपथ का क्या अर्थ है, विद्युत परिपथ कितने प्रकार के होते हैं,

Electric circuit याने विद्युत परिपथ बहुत ही छोटे आकार से लेकर बहुत बड़े क्षेत्र में भी फैले हो सकते हैं, जैसे की विद्युत शक्ति के उत्पादन, ट्रांसमिशन, विद्युत वितरण, इत्यादी। बहुत से इलेक्ट्रिक सर्किट प्रिन्टेड सर्किट बोर्डों पर बनाये जाते हैं और कुछ बहुत ही छोटे आकार के होते है जैसे की इंटीग्रेटेड सर्किट।

(toc)

विद्युत परिपथ किसे कहते हैं? - What Is Electric Circuit In Hindi

विद्युत प्रवाह के निरंतर और बंद पथ को विद्युत परिपथ कहते है, याने विद्युत से चलने वाले उपकरणों तक विद्युत पहुँचाने के लिए जिस परिपथ का उपयोग किया जाता है, उसे विद्युत परिपथ या इलेक्ट्रिक सर्किट कहते हैं। इन विद्युत परिपथ को Circuit Diagram याने परिपथ आरेख के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

इलेक्ट्रिक कॉम्पोनन्ट्स जैसे की Voltage sources, Resistances, Inductors, Capacitors इत्यादी और इलेक्ट्रोमैकेनिकल कॉम्पोनन्ट्स जैसे की Switches, Motors, Speakers, kit इत्यादी के एक दूसरे के कॉम्बिनेशन पथ को विद्युत परिपथ या विद्युत नेटवर्क कहते है। जिस परिपथ में Transistor, IC या Diode इत्यादी लगे होते हैं तो उसे Electronic circuit या एलेक्ट्रॉनिक परिपथ भी कहा जाता है।

विद्युत परिपथ के प्रकार - Types Of Electrical Circuit In Hindi

विद्युत परिपथ या इलेक्ट्रिक सर्किट चार प्रकार के होते है:

  1. Open Circuit (खुला परिपथ)
  2. Closed Circuit (बंद परिपथ)
  3. Short Circuit (लघु परिपथ)
  4. Leakage Circuit (लीकेज परिपथ)

इन विद्युत परिपथ के प्रकार का विश्लेषण निचे दिया है:

1. Open Circuit (खुला परिपथ)

खुला परिपथ याने ओपन सर्किट यह एक ऐसा परिपथ होता है, जिसमे किसी पॉइंट पर विद्युत् धारा को बंद या शुरू किया जाता है ताकि समय पर करंट को प्रवाहित होने से रोका जाये या खोला जाये, इसलिए इस परिपथ को खुला परिपथ या ओपन सर्किट कहा जाता है।

Open Circuit, खुला परिपथ, electric circuit diagram

जब विद्युत् धारा निकल कर किसी उपकरण तक नहीं पहुच पाती और वह पूनः अपने स्थान पर नहीं आती और इसमे किसी जगह पर विद्युत् धारा खंडित हो जाती है तब ऐसे परिपथ में करंट प्रवाहित नहीं होता उसे हम Open Circuit या खुला परिपथ कहते है।

2. Closed Circuit (बंद परिपथ)

जिस परिपथ में विद्युत् धारा बिना किसी रूकावट आसानी से परिपथ का मार्ग पूर्ण करती है उसे Closed Circuit, पूर्ण परिपथ या बंद परिपथ कहते है।

Closed Circuit, बंद परिपथ, electric circuit diagram

यह एक पूर्ण परिपथ होता है, जिसमे विद्युत् धारा फेज से निकल कर उपकरण तक पहुचती है और न्यूट्रल की माध्यम से पुनः अपने स्थान पर लौट आती है, बंद परिपथ के उदाहरण अपने घर में ही दिखाई देते है जैसे की, लाइट, पंखे, मिक्सर, टीवी, फ्रिज इत्यादी।

3. Short Circuit (लघु परिपथ)

उपकरण में खराबी या बिजली के तार और न्यूट्रल तार यदि ये दोनों तार एक दूसरे से चिपक जाते हैं, तो इसमें से एक बहुत बड़ा करंट प्रवाहित होता है और वहां गर्मी उत्पन्न होती है, जिससे परिपथ के फ्यूज के साथ तार भी जल जाती है इसी दुर्घटना को शॉर्ट सर्किट कहा जाता है।

Short Circuit, लघु परिपथ, electric circuit diagram

Short Circuit के हमें कई उदाहरण देखने को मिल जाते है, जैसे की बिजली की तार एक दुसरे को चिपक जाना, या एक ही प्लग में कई सारे आउटपुट देना जिससे प्लग पर लोड आकार सॉकेट जल जाना ऐसे बहुत सारे उदहारण देखे जाते है।

4. Leakage Circuit (लीकेज परिपथ)

जिस परिपथ से निकलने वाली विद्युत् धारा किसी सुचालक चीज से छु जाती है या किसी उपकरण से छु कर बहती है, तब उस सर्किट को Leakage Circuit या लीकेज परिपथ कहते है।

Leakage Circuit, लीकेज परिपथ, electric circuit diagram

लीकेज के दौरान कोई व्यक्ति उस उपकरण को छुएगा तो उसको बिजली का झटका लग सकता है, इसलिए ऐसी गंभीर दुर्घटना से बचने के लिये Leakage Circuit को तुरंत सही करना चाहिए।

यह भी पढ़े:
1. ट्रांसफार्मर क्या है? और ट्रांसफार्मर के प्रकार
2. AC और DC करंट की पूरी जानकारी
3. Resistance क्या होता है?, Formula, Definition
4. Electrical & Electronic Symbols and Names List

विद्युत परिपथ के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. विद्युत परिपथ क्या होता है?

विद्युत से चलने वाले उपकरणों तक विद्युत धारा पहुँचाने के लिए जिस परिपथ का उपयोग किया जाता है उसे विद्युत परिपथ (Electric Circuit) कहते हैं।

2. इलेक्ट्रिक सर्किट के कितने प्रकार होते है?

इलेक्ट्रिक सर्किट याने विद्युत परिपथ के चार प्रकार होते है, Open Circuit (खुला परिपथ), Closed Circuit (बंद परिपथ), Short Circuit (लघु परिपथ), Leakage Circuit (लीकेज परिपथ).

3. शॉर्ट सर्किट क्या है?

यदि बिजली की फेज तार और न्यूट्रल तार ये दोनों तार एक दूसरे से चिपक जाते हैं, तब इससे एक बड़ा करंट प्रवाहित होता है जिससे वहां गर्मी उत्पन्न होती है और परिपथ के फ्यूज के साथ तार भी जल जाती है तब इसे शॉर्ट सर्किट कहते है।

4. लीकेज परिपथ क्या है?

यदि किसी परिपथ से निकलने वाली विद्युत् धारा कोई सुचालक चीज या किसी उपकरण से छु कर बहती है, तब उस सर्किट को लीकेज परिपथ (Leakage Circuit) कहते है।

5. बंद परिपथ क्या है?

जिस परिपथ से निकलने वाली विद्युत् धारा निरंतर बहकर परिपथ का मार्ग पूर्ण करती है उसे क्लोज्ड सर्किट, पूर्ण परिपथ या बंद परिपथ कहते है।

तो दोस्तों यह थी विद्युत परिपथ (Electric Circuit) की जानकारी, जिसमे हमने "विद्युत परिपथ किसे कहते हैं? विद्युत परिपथ कितने प्रकार के होते हैं?, electric circuit in hindi, vidyut paripath kise kahate hain इत्यादी की जानकारी ली है। आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कॉमेंट्स करके बताये और अपने दोस्तों में जरुर शेअर करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)