वेल्डिंग का उपयोग आज हर जगह हर वक्त किया जाता है, छोटे से छोटे चीजों से लेकर बड़े से बड़े उपकरण या फिर कोई बड़ा हवाई जहाज़ बनाने के लिए वेल्डिंग का उपयोग होता है। जिसमे से पूरी दुनिया मे ज्यादा से ज्यादा MIG Welding का उपयोग होता है, और इस प्रकार के वेल्डिंग में CO2 Welding सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में, मिग वेल्डिंग क्या है? What is mig welding in hindi, MIG welding full form, Process, Definition और History के बारे में जानेंगे।
CO2 Welding/MIG Welding का प्रयोग सबसे ज्यादा बड़ी बड़ी कंपनी या छोटे से छोटी कंपनी में, छोटे मोटे शॉप या कोई फेब्रिकेशन लाइन इत्यादि में बड़े पैमाने में होता है। क्योकिं इस प्रकार की वेल्डिंग प्रोसेस बहुत ही फ़ास्ट, सस्ती और बेहतरीन होती है।
(toc)
MIG Welding Full Form - मिग वेल्डिंग का फुलफॉर्म
MIG वेल्डिंग का full form "Metal Inert Gas" होता है। वेल्डिंग के कई प्रकार है, मगर इनमें MIG welding इंडस्ट्रियल लाइन में सबसे ज्यादा पोपुलर है। इसे Gas Metal Arc Welding (GMAW) या फिर Metal Active Gas (MAG) welding से भी जाना जाता है।
Welding Definition - वेल्डिंग की परिभाषा
सामान्य रूप से देखा जाये तो, जहां पर भी दो या दो से अधिक धातुओं को आपस में जोड़ा जाता है उस जोड़ को Welding कहा जाता है, अगर Welding की परिभाषा की जाये तो इस प्रकार की हो सकती है- दो धातुओं को अधिक से अधिक तापमान पर गर्म करके किसी तीसरे धातु का प्रयोग करके जोड़ने की प्रक्रिया को वेल्डिंग कहते हैं।
MIG Welding Definition - मिग वेल्डिंग क्या है?
मिग वेल्डिंग यह एक ऐसी वेल्डिंग प्रोसेस है, जिसमे वर्क पिस और Consumable वायर जिसे हम Electrode भी कह सकते है, इनके बिच में Electric Arc रूप लेती है, और ये आर्क वर्क पिस के मेटल को अधिक से अधिक तापमान पर गर्म करती है, जिससे मेटल मेल्ट होता है और जॉइंट बनता है।
और इलेक्ट्रोड वायर के साथ शील्डिंग गैस को वेल्डिंग गन के द्वारा फीड किया जाता है। जिससे वेल्डिंग पर वातावरण का प्रभाव नहीं होता है और वेल्डिंग डिफेक्ट नहीं आता।
MIG Welding Process - CO2 Welding Process In Hindi
इस MIG welding/CO2 welding की प्रोसेस आटोमेटिक और सेमि-आटोमेटिक भी हो सकती है। इस प्रकार के वेल्डिंग में सामान्य रूप से डायरेक्ट करंट या कांस्टेंट वोल्टेज पावर का उपयोग होता है। कई कई पर Constant current और Alternating current का भी उपयोग हो सकता है।
इस वेल्डिंग में वेल्ड को बाहरी वातावरण (Oxygen, Hydrogen ) से बचाने के लिए Shielding Gas का उपयोग होता है, जो की Welding Gun से फ्लो होती है, इनमें सामान्य रूप से इनर्ट गैस के तौर पर Semi Inert Gases का उपयोग होता है, जैसे की Carbon Dioxide, इसलिए इसे CO2 Welding भी कहा जाता है।
लेकिन कुछ कुछ समय Non-ferrous metals में Shielding gas के लिए Argon gas और Helium gas का भी उपयोग किया जाता है।
![]() |
MIG Welding/CO2 Welding Process |
History Of MIG Welding In Hindi
वैसे देखा जाये तो MIG Welding को 1940 में सबसे पहले Aluminium और दूसरी Non ferrous metal (अलोह धातु) के लिए विकसित किया गया था। फिर उसके बाद इसे अलग अलग प्रकार के स्टील के लिए उपयोग किया जाने लगा, क्योंकि यह दूसरे वेल्डिंग प्रोसेस के मुकाबले ये वेल्डिंग प्रोसेस बहुत ही फ़ास्ट, सस्ती, बेहतरीन और आसान होती है।
1950-60 के बाद यह कंपनीयो मे, इंडस्ट्रीज़ और कई शॉप में ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाने लगा। और आज देखा जाये तो वेल्डिंग में MIG welding/CO2 welding सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है।
MIG Welding Equipment की जानकारी
मिग वेल्डिंग में मुख्यतः Welding gun, Wire feed unit, Welding electrode wire और Shielding gas का उपयोग होता है, जिसमे Welding gun और Wire feed unit सबसे प्रमुख भूमिका होती है। जिसका विश्लेषण नीचे बहुत आसान तरीके से समझाया है।
MIG welding gun/CO2 welding Gun में कई महत्व के पार्ट्स होते है, जैसे की: Gun switch, Contact tip, Power cable, Gas nozzle, Electrode conduit, Liner, Composite Cable और Gas tube इत्यादी।
जब कोई ऑपरेटर Gun switch या Gun trigger को दबाता है, तब Electric power, Wire feed और Shielding gas flow स्टार्ट होते है, जिससे एलेक्ट्रोड़ वायर वर्क पिस को टच होते ही इलेक्ट्रिक आर्क उत्पन्न होती है और वेल्डिंग की शुरुवात होती है।
![]() |
Mig Welding Gun Diagram - CO2 Welding Gun Diagram |
CO2 welding Gun/MIG welding gun में Contact tip मुख्य रूप से Copper की होती है जो कि Power supply से कनेक्ट होती है, जिसका मुख्य काम Electrode तक इलेक्ट्रिक करंट पहुँचाना होता है। Contact tip की साइज़ हमें इलेक्ट्रोड वायर के Diameter के अनुसार चुनना पड़ता है। सामान्यतः एलेक्ट्रोड़ का Diameter 0.7 से 2.4mm के बिच में होते है और कही कही पे जॉब के अनुसार इसका डायमीटर लगभग 4mm तक हो सकता है।
मिग वेल्डिंग के फायदे - MIG Welding Advantages
- Faster Welding Speed: यह बहुत ही फ़ास्ट वेल्डिंग प्रोसेस है और मजबूत वेल्ड बनता है।
- Higher Productivity: बहुत ही बेहतरीन High quality की वेल्डिंग की जा सकती है।
- Clean and Efficient: Flux उपयोग नहीं होता है, जिसकी वजह से Slag का कोई झंझट नहीं होता, इस वजह से हाई क्वालिटी वेल्ड होता है।
- Versatile: MIG वेल्डिंग अत्यंत Versatile याने बहुगुणी है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के धातुओं और मिश्र धातुओं को वेल्ड करने के लिए कर सकते है।
- Minimum Welding Defects: इस प्रकार के वेल्डिंग में बहुत ही कम से कम वेल्डिंग दोष आता है।
- Flexible Welding Process: MIG welding को बहुत सारी तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है जैसे की, Semi-automatic और Fully automatic.
मिग वेल्डिंग के नुकसान - Disadvantages of MIG
- इसमे सामान्य वेल्डिंग के मुकाबले मिग वेल्डिंग में ज्यादा उपकरण लगते है और इनकी संरचना थोड़ी बहुत जटिल है।
- MIG welding में Vertical Positions में वेल्डिंग करना काफी मुश्किल भरा काम है।
- इस प्रकार के वेल्डिंग में Overhead Positions में वेल्ड नहीं कर सकते।
- सामान्य वेल्डिंग मशीन के मुकाबले मिग वेल्डिंग मशीन काफी कीमती है।
यह भी पढ़े:
1. वेल्डिंग क्या है? और वेल्डिंग के प्रकार
2. वेल्डिंग जॉइंट के प्रकार और Welding symbols
5. Top 5 Best Portable Welding Machine In India
What is MIG Welding? - MIG Welding Process Video
आशा करते है दोस्तों, आपको हमारा "What is mig welding in hindi, मिग वेल्डिंग क्या है? CO2 Welding In Hindi, MIG Welding Full Form, Process, Definition In Hindi" यह पोस्ट अच्छा लगा होंगा, यदि हां, तो अपने दोस्तों में शेअर करे और अगर आपको MIG welding के बारे में कोई प्रॉब्लम आती है तो हमे कमैंट्स करके ज़रुर बताये, हम आपकी ज़रुर सहायता करेंगे।
Thanks for the information about Mig-welding the information you shared helps me to gain some additional information about Mig welding. Portable helium tank.
जवाब देंहटाएंI’m agree, nice information are provided on this nice website, thank you so much laserskæring
जवाब देंहटाएंStainless steel is so versatile and durable that it’s not surprising it is so frequently used across numerous industries. It’s critical that welds are cleaned up for a smooth, visually appealing, and corrosion-resistant finish. Weld cleaning machines
जवाब देंहटाएंThank you so much 🙂 I am slowly wrapping my head around this concept and your articles are very helpful. Can you please help me to find the Tig welder for beginner.
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी जानकारी।
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी जानकारी
जवाब देंहटाएंऔर मुझे करंट के बारे में जानकारी नहीं है। कृपया मुझे करंट के बारे में जानकारी दें। कौन से वायर में कौन सा ग्रंथ और वोल्टेज होते हैं? मेरी इमेल पर कमेंट माल करके आप भेज सकते हो।
जवाब देंहटाएंThe most well-known powdered combination to utilize is Cobalt #6 with an enhancement of Nickel for better holding quality at the substrate. use https://www.targetwild.com
जवाब देंहटाएंKitne MM ki shit pr kitna carant or voltege rkte h
जवाब देंहटाएंvoltej sit powar ??
हटाएंMig welding karte samay spatter kis vajah see attached hai aur kaise thik karei
जवाब देंहटाएंBohut hi acchi jankari mila sir iska notes mil jata sir
जवाब देंहटाएंMig welding wire kitne prakar ke hote Hain ke hote Hain kripya bataen
जवाब देंहटाएंMIG welding wire: Mild steels, Carbon steel, Stainless steel & Aluminum
हटाएंBahut hi acchi jaankari mili h hamae aapka bahut bahut thanks
जवाब देंहटाएंमिग वेल्डिंग में आर्क बिल्डिंग होता है किया बाई चांस फिडमेकेनिजम खराब हो गया तो
जवाब देंहटाएंCO2 welding mey kon kon sey ojar hotey hai sir batana
जवाब देंहटाएंMig welding or ark welding me antar Kya hai
जवाब देंहटाएंmig welding detail good detailng
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएं