What Is SSL Certificate In Hindi | How SSL Works In https

1

आज हम SSL Certificate के बारेमे जानेंगे जैसे की, SSL क्या है?, SSL Certificate full form, What is SSL Certificate in Hindi, How SSL work, Types of SSL Certificate in Hindi, Benefits of SSL Certificate इत्यादि।

हम किसी Personal Information को किसी website पर share करते है जैसे की, bank details, credit card, debit card की जानकारी, password इत्यादी, तो वह site SSL protocol का उपयोग करती है, जिससे हमारी महत्वपूर्ण जानकारी बहुत सुरक्षित रखी जाती है।

दोस्तों अगर आप Blog या Website पर work करते है तो आपको ऐसा लगता होंगा की, Do I need an SSL certificate - मुझे SSl Certificate की आवश्यकता है या नहीं, तो दोस्तों जरुर आपको अपनी website या blog के लिए SSL Certificate की बहुत आवश्यकता होती है, क्योंकि इससे आपकी site बहुत secure और safe रहती है।

What is SSL Certificate in Hindi, How SSL Works in Hindi, SSL सर्टिफिकेट क्या है, SSL Full Form, ssl certificate full form, ssl certificate क्या है, How SSL Works in https,

SSL full form - SSL certificate full form

SSL का फुल फॉर्म Secure Sockets Layer होता है।

(toc)

What is SSL Certificate in Hindi - SSL सर्टिफिकेट क्या है?

SSL Technology की शुरुवात 1990 में NETSCAP द्वारा की गयी थी। SSL का full form "Secure Sockets Layer" है। SSL यह browser और web server के बीच काम करता है, यह एक Encryption Protocol है जो Internet में use किया जाता है, जिसका उपयोग website को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। 

दोस्तों जब भी आप कोई site open करते है तो आपने यह जरुर देखा होंगा की, कुछ website के नाम के पहले http:// ऐसा दीखता है या कुछ website के पहले https:// और website के address bar के आगे lock icon भी दिखाई देता है, इसका मतलब यह है की, जिस site के web address में https:// होता है वह website secure है। Site secure रहने के लिए SSL Certificate install होना बहुत जरूरी है।

आप किसी Website पर काम करते है और उस site को secure रखना चाहते है तो आपको SSL Certificate की बहुत जरूरत होती है। SSL certificate से Google Search Result में आपकी Website rank होने में भी बहुत मदद मिलती है और आप SSL Certificate free या paid में भी use कर सकते है।

Types of SSL Certificate In Hindi

दोस्तों अलग अलग Website के लिए अलग अलग SSL Certificate होते है, तो हमने Types of SSL Certificate - एसएसएल के प्रकार निचे दिए है:

  1. Organization Validation SSL
  2. Domain Validated SSL
  3. Extended Validation SSL
  4. Multi-Domain (SAN) SSL
  5. Wild card SSL

तो दोस्तों यह SSL के प्रकार और इन सभी प्रकारों का विश्लेषण नीचे दिया गया है।

1. Organization Validation SSL Certificate

Online Business को सुरक्षित रखने के लिए Organization Validation SSL Certificate का उपयोग किया जाता है। यह सर्टिफिकेट दो दिन में इशु हो जाता है और यह Certificate Domain validated certificate से महंगा होता है।

2. Domain Validated SSL Certificate

DV - Domain Validated Certificate एक या दो घंटे में ही इशु हो जाता है। इसका उपयोग ज्यादातर blogger, website के लिए किया जाता है और तो और यह सर्टिफिकेट सबसे सस्ता भी होता है।

3. Extended Validation SSL Certificate

EV - Extended Validation SSL Certificate यह OV और DV SSL Certificate से बहुत महंगा होता है, जो बड़ी बड़ी websites या बड़ी company के लिए use किया जाता है। यह SSL Certificate एक हप्ते में इशू हो जाता है।

4. Multi-Domain (SAN) SSL Certificate

Multi-Domain (SAN)  SSL Certificate आपको OV - Organization Validation, EV - Extended validation और DV - Domain validated के साथ मिल जाता है। 250 domain secure करने के लिए मल्टी डोमेन एसएसएल सर्टिफिकेट का उपयोग किया जाता है।

5. Wild Card SSL Certificate

Wild Card SSL Certificate यह आपके Website के URL और sub domain को secure करता है। यह Certificate आपको OV और DV के साथ मिल जाता है।

Advantage of SSL Certificate - एसएसएल सर्टिफिकेट के फ़ायदे

Benefits of SSL Certificate, एसएसएल सर्टिफिकेट के फ़ायदे नीचे दिए गये:

  • SSL Certificate यह एक ऐसी Technology है, जिससे आपकी किसी website को सुरक्षित रखने में मदद करता है और इससे कोई आपकी Online information को hack नही कर सकता है।
  • SSL Certificate का उपयोग ज्यादातर E - Commerce website करती है। E - Commerce website के लिए online payment ही करना पड़ता है, इसलिए ऐसी site के लिए SSL Certificate होना बहुत आवश्यक होता है, इससे website के साथ bank details को भी secure रखा जाता है।
  • Google SERP में blog या website की ranking को बढ़ाने के लिए  SSL Certificate से बहुत मदद होती है।
  • SSL Certificate द्वारा आपके website की सभी Online information encrypt हो जाती है।
  • SSL Certificate installation से website का Sitemap तुरंत और बहुत आसानी से submit हो जाता है।
  • SSL Certificate से सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है की, आपकी website या personal details को बहुत सुरक्षित रखा जाता है। कोई भी hacker आपकी site को किसी भी प्रकार से hack नही कर सकता।

SSL कहाँ से ख़रीदे - Where To Buy SSL

दोस्तों हमने उपर यह जाना है की SSL Certificate की कितनी आवश्यकता होती है और SSL Certificate install करने से बहुत benefit भी मिलते है। तो दोस्तों यदि आप किसी blog या website पर काम करते है और उस site को secure रखना चाहते है, तो आपको वेबसाइट या ब्लॉग के लिए SSL Certificate ख़रीदना बहुत आवश्यक होता है।

SSL Certificate Godaddy, SSL Certificate Hostgator, Bluehost ऐसी बहुत सी trusted companies है जहा से आप SSL Certificate buy कर सकते है। लेकिन दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरुर आया होंगा की SSL Certificate कहा से ख़रीदना है, आपने website के लिए domain name या Hosting तो ख़रीदा ही होंगा, तो आपने जिस कंपनी से यह ख़रीदा है उसी company से अगर आप SSL buy करते है तो आपके लिए बेहतर होंगा क्योंकि आप उसे आसानी से manege कर सकेंगे।

यदि आप Hostgator से hosting buy करते है और SSL Certificate Godaddy से ख़रीद लेते है तो उसे manage करने में आपको बहुत problem आ सकती है, इसलिए Hosting/Domain और SSL Certificate एक ही जगह से ख़रीदते है तो बहुत अच्छा होंगा। अगर आपकी website के लिए SSL - Secure Sockets Layer है तो आपकी website किसी hacker से hack करने से बच जाती है।

How SSL Works - SSL कैसे काम करता है?

Internet पर हम जब कोई भी website access करते है, तो website server और web browser के बीच एक connection होता है, इसे ही SSL handshake कहा जाता है। सबसे पहले web server अपनी SSL Certificate की एक copy client को भेजता है और उसके बाद क्लाइंट SSL certificate को public key के जरिये Authenticate करता है। और यह सर्टिफिकेट ये बताता है की, ये server एक Authorized Server और Secure site है।

आसान शब्दों में कहे तो Server Authenticate होने के बाद Client और Server encryption method को निश्चित करते है इसमे वही encryption method use किया जाता है जो web server और web browser को support करता है और उसके बाद Website और Browser के बीच एक SSL Encrypted Connection शुरू हो जाता है।

See Also:
1. Web Hosting क्या है? और Web Hosting के प्रकार
2. Backlinks क्या है? backlinks कैसे बनाये?

तो दोस्तों आशा करते है की, आपको What is SSL Certificate in Hindi, How does it work, Types of SSL Certificate, Benefits of SSL Certificate और Where to buy SSL इन सबके बारेमे काफ़ी जानकारी मिली होंगी। अगर आपको यह article अच्छा लगा तो हमे comments करके बताये और अपने दोस्तों में जरुर share करे।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment