Surface Milling Sub Program कैसे बनाये | VMC Machine Sub Program In Hindi

2

आज हम जानेंगे VMC मशीन के लिए Surface milling Sub-Program कैसे बनाया जाता है? दोस्तों हमें vmc मशीन पर कभी कभी मैन्युअली सरफेस मिलिंग करना पड़ता है, जो बहुत दिक्कत वाला काम बन जाता है, पर हम Surface milling Sub Program बनायेंगे तो हमें बहुत जादा हेल्प हो जाएँगी और आपका काफी वक्त भी बच जायेगा। 

Surface milling में हम जॉब की Height maintain, Job thickness, top face clean, roughing करते है, तो चलते है दोस्तों Surface Sub Program कैसे बनाया जाता है यह जानेंगे।

VMC Surface Milling Sub-Program कैसे बनाये?

जैसा की आप जानते है की, VMC machine पर Sub-Program बनाते समय हमें दो प्रोग्राम बनाने पड़ते है, एक Main Program और दूसरा Sub-Program. मेन प्रोग्राम में हमें प्रोग्राम कितनी बार रिपीट करना है वो "L" code के साथ देना पड़ता है। इस कोड के जरिये जितनी बार हमें सब-प्रोग्राम रिपीट करना है उतनी बार यह Sub-Program को कॉल करता है।

याने हमें प्रोग्राम बनाते समय दो महत्वपूर्ण कोड्स का उपयोग करना पड़ता है, एक जो मेन प्रोग्राम से Sub-Program कॉल करने के लिए M98 और Sub-Program में से Return of main program के लिए M99 का इस्तेमाल करना पड़ता है और "P" और "L" code का भी प्रयोग करना पड़ता है।

M98: Sub-Program call
M99: Return of the main program
P: Program number being call
L: Number of Repetitions subprogram

2D program, vmc milling machine produces, Surface milling Sub-Program, cnc-vmc 2D programing, in hindi, how to make Surface milling Sub-Program,

तो दोस्तों हम ऊपर दिए गए ड्रॉइंग के अनुसार एक प्रोग्राम बनायेंगे, जिससे आपको बड़ी आसानी से समझ में आयेंगा की Surface milling Sub-Program कैसे बनाया जाता है और जिसका हम उपयोग अपनी मशीन पर बिना किसी परेशानी से बड़ी आसानी से कर सकते है।

Main program:

N1 G00 G90 G54 G17 G40 G49 G80;
N2 G00 X80 Y00 Z100;
N3 M03 S800 M08;
N4 G01 Z1.0 F1500;
N5 M98 P2 L10;
N6 M05;
N7 M30;

Sub-Program:

N1 GO1 G91 Z-0.5 F500;
N2 X480 F1500;
N3 Y60;
N4 X-480;
N5 Y60;
N6 X480;
N7 Y60;
N8 X-480;
N9 Y60;
N10 X480;
N11 Y60;
N12 X-480;
N13 Y60;
N14 X480;
N15 Y60;
N16 X-480;
N17 Y60;
N18 X480;
N19 Y60;
N20 X-480;
N21 M99;
%

दोस्तों इस प्रकार से आपका Surface milling Sub-Program और main program तैयार हो चुका है, और एक बात ये दोनो ही प्रोग्राम अलग अलग पेज पर बनाना पड़ता है। और जैसा की आप जानते है की, subprogram में सभी प्रकार के प्रोग्राम बना सकते है। जैसे के सरफेस मिलिंग, पॉकेटिंग, प्रोफाइल मशिनिग, इंटरपोलुशन और भी बहुत से काम कर सकते है।

ये भी पढ़े: VMC/CNC मशीन के Subprogram क्या है?

तो उम्मीद करते है दोस्तों की, आपको VMC मशीन के लिए Surface milling Sub-Program कैसे बनाया जाता है? और इसके फायदे के बारे मे काफी कुछ जानकारी मिल गई होंगी, तब भी आपको कुछ प्रॉब्लम आता है तो हमें कॉमेंट्स कर के पूछ सकते है। और आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में शेअर कीजिये।

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. I have read all the comments and suggestions posted by the visitors for this article are very fine,We will wait for your next article so only.Thanks! pressure cleaning sources

    ReplyDelete
Post a Comment