आज हम बात करेंगे CNC-VMC के Canned Cycle Program के बारे मे, की Canned Cycle Program क्या है इसका उपयोग क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और उसके Formula के प्रयोग के बारे मे भी जानेंगे, तो दोस्तों चलिये शुरू करते है।
Drilling, Tapping, Reaming, Boring और Fine Boring इत्यादि ऑपरेशन जब जॉब पर किये जाते है तब "Z" एक्सिस Up-Down होता है। इसलिए टाइम बचाने के लिए और सही तरीके से मशीनिंग करने के लिए Canned Cycle Program का प्रयोग किया जाता है।
Canned Cycle Program में "Z" एक्सिस को दो पोझिशन दिये जाते है। मशीनिंग होने के बाद टूल उन पोझिशन पर आके रुकता है, उसके लिए Canned Cycle Program में दो कोड्स का उपयोग किया जाता है , वो है G98 और G99.
G98 - (Return to Initial Level)
जब हम प्रोग्राम स्टार्ट करते है ,तब टूल जॉब के ऊपर एक सेफ "Z" पोझिशन पर आता है और मशीनिंग होने के बाद वही "Z" पोझिशन पर आके रुकता है। यही "Z" पोझिशन को Initial Level कहते है। जो G98 द्वारा दिया जाता है।
G99 - (Return to "R" level)
जब हम टूल का Z00 लेते है। तब मशीनिंग के समय टूल डायरेक्ट Z00 से काम शुरू करे या मशीनिंग होने के बाद जगह पर रुकता है, तो टूल टूटने की या जॉब खराब होने की संभावना ज्यादा होती है।
टूल टूटने की या जॉब खराब होने की संभावना कम हो इसलिए G99 कोड उपयोग होता है, G99 कोड में R1 दिया जाये तो टूल Z00 से 1mm ऊपर रहता है। और यहासे ही मशीनिंग शुरू करता है।
Canned Cycle Program का Formula:
ABS Program:
N1 G90 G98 G__ X__ Y__ Z__ R__ P__ Q__ F__ .
INC Program:
N1 G91 G98 G__ X__ Y__ Z__ R__ P__ Q__ F__ .
VMC Canned Cycle codes Explain:
N1 - Sequence No.
G90 - Absolute Program
G91 - Incremental Program
G99 - Return to 'R' Level
G98 - Return to Initial Level
G__ - G-codes for canned cycle
X__ - 'X' Co-ordinate
Y__ - 'Y' Co-ordinate
Z__ - 'Z' Co-ordinate
R__ - " R " level
P__ - Dwell Time
Q__ - Depth peaking
F__ - Feed Rate
ऊपर दिए गए फ़ार्मूले में G98 जगह G99 का भी उपयोग कर सकते है। पर मशीन पर ज्यादातर ऑपरेटर G98 का अधिक उपयोग करते है।क्यू के इसी मे ही " R " का प्रयोग कर सकते है। और कुछ Cycle में Q और P का उपयोग नहीं किया जाता।
Canned Cycle Program Formula List For VMC
Drilling Cycle - G81
N1 G98 G81 X-- Y-- Z-- R-- P-- F--.
Drilling Cycle - G82
N1 G98 G82 X-- Y-- Z-- R-- F--.
Pack Drilling Cycle - G83
N1 G98 G83 X-- Y-- Z-- R-- P-- Q-- F--.
Tapping Cycle - G84
N1 G98 G84 X-- Y-- Z-- R-- P-- F--.
Reaming Cycle - G85
N1 G98 G85 X-- Y-- Z-- R-- P-- F--.
Rough Boring Cycle - G86
N1 G98 G86 X-- Y-- Z-- R-- P-- F--.
Fine Boring Cycle - G76
N1 G98 G76 X-- Y-- Z-- R-- P-- F-- Q--.
ये भी देखे: Spot Drilling Cycle and Fixed Drilling Cycle VMC Program
तो दोस्तों ये थी CNC / VMC के Canned Cycle Program के बारे मे, की Canned Cycle Program क्या है इसका उपयोग क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और उसके Formula के प्रयोग के बारे। आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में share करे और हमें comments कर के बताये।
Aap Guest Post krna Chahege. SahayataHindiMe.com per
ReplyDeletethanks for visiting.. मै आपके साईट पर Guest post जरुर करना चाहूँगा .
DeleteSir g vmc ke pahale home position block aur coordinate ke bare sujhhav jarur dijiye
DeleteThankyou sir g
Radius kaise marte hain
ReplyDeletenice
ReplyDeleteGive me knowledge 2d programming
ReplyDeleteThanks for this information 😊
ReplyDeleteI am beginner
ReplyDeleteYour post is very useful for me
Thanks for post
M72 vmc me kyu use krte hai
ReplyDeleteमॉडल स्थिति पुनर्स्थापित करने के लिए.. (Restore Modal State)
DeleteHelpfull post sir
ReplyDelete