Reaming Cycle Program For VMC Machine - G85 Reaming Cycle 2D Program

Mayur Alone
11

Reaming Cycle Program For VMC Machine: आज हम जानेंगे Reaming cycle program के बारे मे, VMC Machine पर रीमिंग करना बहुत आसान है। इसका प्रोग्राम Canned Cycle Program द्वारा बनाया जाता है और इसमें G85 कोड का प्रयोग होता है।

रीमिंग करने से पहले हमें ड्रिलिंग करना पड़ता है ,जैसे की समझो हमें 12mm का रिमर मारना हो तो हमें 11.50mm का ड्रिल मारना पड़ता है। फिर उसके बाद रीमिंग करना पड़ता है।

रिमर के अनुसार ड्रिल का सिलेक्शन करना पड़ता है। और इस Reaming cycle Program में RPM और FEED बहुत कम देना पड़ता है। तो दोस्तों चलते है एक Drilling का और एक Reaming का प्रोग्राम बनाते है।

Reaming Cycle Program for VMC Machine

reaming cycle program for vmc machine, G85, cnc programming training, cnc tutorial, vmc machine operation, reamer cycle vmc, reaming cycle, vmc program example,

दोस्तों हम ऊपर दिए गए ड्रॉइंग अनुसार प्रोग्राम बनाएँगे, इसमें हमें पहले ड्रिलिंग का प्रोग्राम करना है , फिर बाद में रीमिंग का प्रोग्राम करना है। तो चलते है शुरू करते है।

G83 - Canned Cycle Program Formula For Drilling

N1 G98 G83 X-- Y-- Z-- R-- P-- Q-- F--.

Drill Cycle Program: (Drill size 11.50mm)

N1 G90 G17 G80 G40 G54.
N2 G00 X00 Y00 Z100.
N2 M03 S900.
N3 M08.
N4 G98 G83 X-50 Y-50 Z-60.0 R2 P100 Q15 F70.
N5 X-50 Y50.
N6 X50 Y50.
N7 X50 Y-50.
N8 G80 G28 Z100.
N9 M05.
N10 M09.
N11 M30.

अब हमारा ड्रिलिंग का प्रोग्राम हो गया है, अब हमें रीमिंग का प्रोग्राम बनाना है।


G85 - Canned Cycle Program Formula For Reaming

N1 G98 G85 X-- Y-- Z-- R-- P-- F--.

Reaming Cycle Program: (Reamer size 12mm)

N1 G90 G17 G80 G40 G54.
N2 G00 X00 Y00 Z100.
N2 M03 S100.
N3 M08.
N4 G98 G85 X-50 Y-50 Z-60.0 R2 P100 F20.
N5 X-50 Y50.
N6 X50 Y50.
N7 X50 Y-50.
N8 G80 G28 Z100.
N9 M05.
N10 M09.
N11 M30.


तो दोस्तों आप इस प्रकार से रीमिंग का प्रोग्राम बना सकते है, Reaming Cycle Program for VMC Machine - G85, आपको इसमें कोई प्रॉब्लेम आती है तो हमें कॉमेंट्स करके बताये हम आपकी ज़रुर सहायता करेंगे।

इसे पढ़े: VMC Canned Cycle Program Explain and Formula Explain in Hindi

एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ
  1. G83 keseluekyudenth p ki velue kyu denge

    P to g82 mai use hota

    H

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ये आप पे निर्भर है ...आप दे सकते हो या नहीं भी दे सकते ...धन्यवाद .

      हटाएं
  2. G83 keseluekyudenth p ki velue kyu denge

    P to g82 mai use hota

    H

    जवाब देंहटाएं
  3. R ka full from keya hai Hindi me
    Oar Q Ka full from keya hai Hindi me

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. R और Q ये address code है जो Canned cycle प्रोग्राम में R लेवल याने Reference लेवल को दर्शाता है और बाकि program में Radius और ark को दर्शाता है और Q Canned cycle प्रोग्राम में no. of deep packing को दर्शाता है .

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. tool change का block "ATC program" में देना पड़ता है .इस प्रोग्राम देने की जरुरत नहीं .

      हटाएं
  5. The particular systems gave through internet welding classes, help you to ace in more than one procedure and which will later get you a lucrative occupation. The enlistment procedure is exceptionally straightforward and costs a lot lesser than common school courses yet giving top notch data. In actuality these courses resemble those conventional instructors managing you over and giving you assignments. Welderit

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें