Deep Hole Drilling Cycle 2D Program For VMC | Peaking Cycle Program For VMC Machine - G83

7

Drilling Cycle or Peaking cycle Program for VMC Machine: आज हम बात करेंगे Deep hole Drilling Cycle or Peaking cycle Program के बारे मे, ये प्रोग्राम हम Canned Cycle प्रोग्राम में बनाएँगे जिसे G83 कोड देकर बनाया जाता है।

जब हमें जॉब पर ज्यादा Deep वाले होल को ड्रीलिंग करने का काम पड़ता है , तब इस Deep hole Drilling Cycle or Peaking cycle Program का इस्तेमाल किया जाता है। क्यूँ के इस प्रोग्राम साइकिल में टूल थोड़ा थोड़ा डेफ्थ लेकर ऊपर नीचे होता रहता है,

इस वजह से कटिंग टूल या ड्रिल को मटेरिअल की बर या चिप्स चिपकती नहीं , टूल अटकता नहीं और टूटता भी नहीं। इस वजह से टूल की लाइफ बढ़ती है और जॉब के होल की फिनिशिंग भी अच्छी आती है।

इसलिए ऐसे जॉब ऑपरेशन के लिए Deep hole Drilling Cycle or Peaking cycle Program G83 का प्रयोग किया जाता है। तो आइये चलते है हम इसका प्रयोग करके एक प्रोग्राम बनाते है।

Deep hole Drilling Cycle, Peaking cycle Program for VMC, G83, cnc, vmv programming, g codes and m codes, cnc tutorial, drilling program for vmc

अब हम ऊपर दिए गए ड्रॉइंग के अनुसार प्रोग्राम बनाएंगे:

G83 Canned Cycle Formula

N1 G98 G83 X-- Y-- Z-- R-- P-- Q-- F--.

Drilling Cycle or Peaking cycle Program for VMC Machine

N1 G90 G17 G80 G40 G54.
N2 G00 X00 Y00 Z100.
N3 M03 S900.
N4 M08.
N5 G98 G83 X-50 Y-50 Z-60.0 R2 P100 Q15 F70.
N6 X-50 Y50.
N7 X50 Y50.
N8 X50 Y-50.
N9 G80 G28 Z100.
N10 M05.
N11 M09.
N12 M30.

(P100 = 1 Seconds, P1000 = 10 Seconds Dwell Time- इसमें टूल नीचे जाकर उतने सेकंड्स रुकता है और Q15 याने टूल 15mm डीप मशीनिंग करके ऊपर निचे करता है , आप डेफ्थ नुसार , मटेरिअल नुसार और टूल डायमीटर नुसार Q दे सकते है।)

Read also: V.M.C Canned Cycle Program Explain and Formula Explain in Hindi

तो ये थी Deep hole Drilling Cycle or Peaking cycle Program for VMC Machine - G83 के बारे जानकारी, तो आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो हमें comments करके बताये और अपने दोस्तों में share करे।

Post a Comment

7 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Aap konsa countrol use karte ho,fanuc,haas,....

    ReplyDelete
    Replies
    1. हम Fanuc और Mitsubishi controls को use करते है .मगर ये प्रोग्राम सभी मशीन के लिए सेम है

      Delete
  2. Direct drill program bnayiye Jo sidha-2 chale main or sub program alag-2 na hone chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप इसी ही program में ही edit कर के Multiple होल मार सकते है.

      Delete
  3. Dear sir kya aap muje tubesheed hole drilling ke bare me kuch programming tips de skte hai fanuc ke liye

    ReplyDelete
  4. Dear sir ye wala program bahut acha laga
    Sub porgarme kaise kare

    ReplyDelete
Post a Comment