आज हम जानेंगे CNC-VMC मशीन के Control Panel Soft Keys के बारे में, कंट्रोल पॅनल पर जो बटन्स होते है उसे सॉफ्ट किज कहते है। सीएनसी मशीन ऑपरेट करते समय इन सभी Soft Keys का उपयोग होता है।
तो इस पोस्ट में हम CNC-VMC Machine Control Panel Soft Keys Explain In Hindi, इनके क्या कार्य है और उपयोग के बारे में जानेंगे। तो आइये चलते है निचे हम इन कंट्रोल पैनल सॉफ्ट किज के बारेमे विस्तार से जानेंगे।
VMC Machine Control Panel Soft Keys In Hindi
- AUTO MODE: प्रोग्राम ऑटोमोड में रन करने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- SINGLE BLOCK: प्रोग्राम की एक एक लाइन ब्लॉक रन करने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- OPTIONAL STOP: प्रोग्राम को अस्थायी रूप से स्टॉप करने के लिए इस की का उपयोग है।
- JOG MODE: मशीन के ऐक्सिस की मुव्हमेंट को मैनुअली रोटेड करने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- MDI: अस्थायी रूप से प्रोग्राम बनके रन करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है (Manually Data Input)
- EDIT: EDIT MODE बटन का उपयोग प्रोग्राम भरने के लिए और प्रोग्राम में बदलाव लाने के लिए या प्रोग्राम एडिट करने के लिए होता है।
- INSERT: प्रोग्राम दालने के लिए इस बटन का उपयोग होता है, और जब प्रोग्राम में एक ब्लॉक लाइन डालनी हो तो ब्लॉक बनाकर INSERT बटन दबाने के बाद वो ब्लॉक लाइन उस प्रोग्राम में ऐड हो जाती है।
- ALTER: इस बटन का उपयोग प्रोग्राम लाइन ब्लॉक बदलने के लिए होता है।
- DELETE: जब हमें प्रोग्राम के बिच का कोई ऑफसेट या लाइन ब्लॉक या प्रोग्राम को डिलीट करना हो तो इस बटन का उपयोग होता है।
- RESET: इन बटन का उपयोग स्क्रीन पर आने वाले Alarm, message को कॅन्सल करने के लिए होता है और प्रोग्राम को बिच में रुकाकर फिरसे सुरुवात से रन करने के लिए भी होता है। जब हम चलते प्रोग्राम में RESET बटन दबाते है तो प्रोग्राम जहा है वहींपर रुक जाएगा।
- EOB: प्रोग्राम के हर एक लाइन के आखिर में फुलस्टॉप देने के लिए EOB बटन का उपयोग होता है।
- CAN: प्रोग्राम लाइन के ब्लॉक को कैंसल करने के लिए इस की का उपयोग होता है।
- CURSOR: प्रोग्राम के बिच का ब्लॉक सिलेक्ट करने के लिए और किसी भी फक्शन को सिलेक्ट करने के लिए होता है। इसमें चार बटन होते है - दाये - बाये और ऊपर - निचे और बिच में OK का बटन होता है।
- PAGE: इस बटन का उपयोग करंट डिसप्ले स्क्रीन का पेज देखने के लिए और पेज चेंज करने के लिए भी होता है।
- POS: करंट डिसप्ले स्क्रीन के ऊपर की स्थिति देखने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- MENU: प्रोग्राम समंधित सभी प्रकार के offset और कुछ प्रोग्राम व्हेलु देखने के लिए और करंट डिसप्ले स्कीन देखने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- PROGRAM: इस बटन का उपयोग करंट प्रोग्राम देखने लिए और प्रोग्राम लिस्ट देखने के लिए होता है।
- INPUT: इस बटन का उपयोग Work zero offset , Tool zero offset और MDI में व्हॅल्यू भरने के लिए होता है।
- ALARM: अलार्म मैसेज देखने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- REFERENCE: मशीन ON करने के बाद मशीन के सभी ऐक्सिस मैनुअली मशीन के होम पोज़ीशन में लाने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- CYCLE START: प्रोग्राम रन करने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- CYCLE STOP: प्रोग्राम स्टॉप करने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- FEED HOLD: करंट प्रोग्राम में करंट पोज़िशन पर प्रोग्राम टेम्पररी स्टॉप करने के लिए इस बटन का उपयोग होता है।
- FEED: इस बटन का उपयोग करंट प्रोग्राम का FEED बढ़ाने या कम करने के लिए होता है।
- RPM: करंट प्रोग्राम का स्पिंडल RPM कम करने या बढ़ाने लिए होता है।
- OUTPUT START: MDI का प्रोग्राम अस्थायी रूप से रन करने के लिए इस की का उपयोग होता है।
- GRAPH: इस बटन का उपयोग Tool Center path देखने के लिए होता है।
यह भी पढ़िये -
1. G Code and M Code List of CNC-VMC Machine
2. CNC-VMC की जानकारी और प्रकार
3. VMC 2D Programming With Drawing In Hindi
दोस्तों यह थी CNC-VMC Machine Control Panel Soft Keys के बारेमे कुछ जानकारी। आशा है की आपको इस पोस्ट से बेहतर जानकारी मिली होंगी, यदि आपके कुछ सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर के पूछ सकते है।
Cnc operator bnne k lye kya krna hoga.. Or.. Kis chiz me jyada dhyan dena higa
जवाब देंहटाएंHi Sir ji
जवाब देंहटाएं