दोस्तों हमने पिछले पोस्ट में G code और M code बारे में जाना था। तो दोस्तों आज हम बात करेंगे Types of Co-ordinates and Coordinate Methods in CNC, VMC Programming के बारे में। और CNC या VMC पर प्रोग्राम बनाते समय Co-ordinates निकालने के तरीके के बारेमे।
Co-ordinates जॉब और ड्रॉइंग के अनुसार दो प्रकार से निकले जाते है। एक है Straight Line Co-ordinate Method और दूसरा Radius Co-ordinate Method तो आइये चलते है इसे हम विस्तारित रूप से जानते है।
Co-ordinates जॉब और ड्रॉइंग के अनुसार दो प्रकार से निकले जाते है। एक है Straight Line Co-ordinate Method और दूसरा Radius Co-ordinate Method तो आइये चलते है इसे हम विस्तारित रूप से जानते है।
A) Straight Line Co-ordinate Method
इस मेथड में दो प्रकार है जो ऑपरेटर या प्रोग्रामर अपने अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।
1) Absolute (ABS) Method 2) Incremental (INC) Method
1) Absolute ( ABS ) Method
इस मेथड में जॉब या ड्रॉइंग का X00 , Y00 फ़िक्स करके वहासे मिलने वाले सभी Dimensions निकाले जाते है। और इसका G-code है G90 जो प्रोग्राम बनाते समय प्रोग्राम में देना पड़ता है।2) Incremental ( INC ) Method
इस मेथड में जॉब या ड्रॉइंग का X00 , Y00 हर एक पॉइंट पर बदलता रहता है। और इसके Dimensions आने वाले सभी पॉइंट से कंट्रोल किये जाते है। और इसका G-code है G91 जो प्रोग्राम बनाते समय प्रोग्राम में देना पड़ता है।B) Radius Co-ordinate Method
जब जॉब या ड्रॉइंग में रेडियस या आर्क आता है तब इनके Co-ordinates को Radius Co-ordinate Method से निकाला जाता है। और इसमें दो प्रकारो से कोऑर्डिनेट्स निकाले जा सकते है - 1) ARC Method 2) IJK Method
1) ARC Method
ARC मेथड में रेडिअस के सभी Dimensions को ABS मेथड में दिए जाते है। इसमें रेडिअस का स्टार्ट पॉइंट और एन्ड पॉइंट के Co-ordinates को ध्यान में लिया जाता है।2) IJK Method
इस मेथड में कोऑर्डिनेट्स निकालते समय रेडिअस के सेंटर को ध्यान में रख कर रेडिअस का स्टार्ट पॉइंट दिया जाता है और यहिसे IJK के Co-ordinates दिए जाते है।
a) "I" याने "X" Co-ordinates
b) "J" याने "Y" Co-ordinates
c) "K" याने "Z" Co-ordinates
तो दोस्तों ये थी Co-ordinates Methods की बेसिक जानकारी अगर आपको इससे जुड़ीं और कुछ जानकारी चाहिए तो हमें कॉमेंट्स करके सुझाव दे हम आपकी ज़रुर सहायता करेंगे।
ये भी पढ़े :-V.M.C Canned Cycle Program Explain and Formula Explain in Hindi
Nice sir 👌
ReplyDeleteThank u brother Yeh ek achha tarika hai sikhne ka
ReplyDeleteI like your blog.
sir hindi me full cnc jankari kese le sakte he
ReplyDelete