हम इस पोस्ट में बैंक में खातों के कितने प्रकार होते है और बैंक खातों के नियम (Types of Bank Accounts in India) इसके बारे में जानेंगे। लोग अपनी मेहनत से कमाये हुए पैसों को सुरक्षित रखने के लिए bank में अपना एक account ओपन करके और उन खातों में अपने पैसों को जमा करके रखते है। आप किसी भी bank में अपना bank account ओपन कर सकते है।
ज्यादातर Current Account या चालू खाता मुख्यतः व्यवसाय, फार्म या कंपनी इनके काम के लिए ही चालू किया जाता है। करंट अकाउंट में आपको सेविंग अकाउंट की तरह ब्याज नही मिलता।
Current Account तरह के खाते में आपको Transfer, Direct Debits, Bank Overdraft, Internet Banking ऐसी कई तरह की सुविधा मिलती है और आप इस account में दिन में जितनी बार चाहे उतनी बार Amount को Deposit और Withdrawal कर सकते है इसकी कोई लिमिट नही है।
लेकिन आपको इस प्रकार के account में अपने जमा किये राशि या अमाउंट पर किसी भी प्रकार का Interest या व्याज नहीं मिलता है बल्कि आपको Commercial Services और Facilities Provide करने के लिए bank आपसे charges जरुर लेती है।
Saving account ओपन करने के लिए आपको bank में एक तय की हुई राशि जमा करनी पडती है ताकि आपका account ओपन हो जाये और वो amount आपको हमेशा के लिए account में रखनी पडती है और वो amount भी 100 से 1000 रुपए तक होती है।
कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल काम के लिए Saving Account ही ओपन करता है। इसमे आप दिन में 5 फ्री लेन देन कर सकते है लेकिन 5 से ज्यादा लेन देन हुआ तो आपको कुछ शुल्क देना पड़ता है।
Current Account या चालू खाते में आपको आपके जमा किये राशि या amount पर ब्याज नही मिलता लेकिन आपको saving account खोलने से एक यह फायदा होता है की, इसमे आपको ब्याज मिलता है और RBI ने यह व्याज दर पहले 4% निर्धारित किया था,
लेकिन बाद में RBI ने सभी banks को अपना ब्याज दर निर्धारित करने के लिए छूट दी है, लेकिन अभी भी सभी पब्लिक सेक्टर बैंक 4% से ब्याज देते है परंतु कुछ private bank 6 से 7% तक आपको जमा राशि पर interest या ब्याज देते है, लेकिन उन बैंक की भी कुछ शर्तें होती है जैसा की आपके saving account में मिनिमम 1 लाख रूपये होने चाहिए।
बचत खाता या saving account में आप कभी भी अपने जमा किये पैसों को बैंक से निकाल सकते है या डाल सकते हैं, लेकिन amount जमा करने के लिए कुछ भी restriction नहीं पर बैंक से पैसे निकालने की संख्या में कुछ restrictions जरुर हैं,
जैसे की आप 50 रूपये से कम पैसे नहीं निकाल सकते और एक बात यह है की ATM से भी आप 6 महीने के अंदर 30 से कई बार amount या पैसे नही निकाल सकते। जैसा चालू खाते में आप कभी भी जितने चाहे उतने पैसे निकाल सकते पर saving account में ऐसा नही होता।
Saving Account ओपन करने पर आपको Cheque book, Internet banking, Mobile banking और Debit card जैसी बहुत सी सुविधाएँ उपलब्ध की जाती है ताकि आपकी बैंक से जुड़ीं सारी जरूरते और आवश्यकताएं पूरी हो जाये।
ये भी पढ़े :- बिमा क्या है? और बिमा के प्रकार - What is Insurance? types of InsuranceDifferent types of Bank Accounts
हमें एक सवाल आता है की, How many types of bank accounts? बैंक में different types of bank accounts होते है। इनमे मुख्यतः Bank Account चार प्रकार के होते है। इन चारों खातों के प्रकार की अपनी अलग जरूरतें और विशेषताये होती है। तो दोस्तों इस पोस्ट में हम इन bank account के चारों प्रकार के बारे में हम विस्तारित रूप से जानेंगे।बैंक खातों के प्रकार - Types of Bank Accounts in Hindi
Current Account, Saving Account, Recurring Deposit Account और Fixed Deposit Account यह bank account के चार प्रकार है और इसका सविस्तर विश्लेषण नीचे दिया गया है।1. Current Account in Hindi - चालू खाता
"Current Account" या "चालू खाता" खोलने के लिए आपको हमेशा अपने खाते में एक तय की हुई राशि या amount को रखना पड़ता है ताकि आपका account बंद ना हो।ज्यादातर Current Account या चालू खाता मुख्यतः व्यवसाय, फार्म या कंपनी इनके काम के लिए ही चालू किया जाता है। करंट अकाउंट में आपको सेविंग अकाउंट की तरह ब्याज नही मिलता।
Current Account तरह के खाते में आपको Transfer, Direct Debits, Bank Overdraft, Internet Banking ऐसी कई तरह की सुविधा मिलती है और आप इस account में दिन में जितनी बार चाहे उतनी बार Amount को Deposit और Withdrawal कर सकते है इसकी कोई लिमिट नही है।
लेकिन आपको इस प्रकार के account में अपने जमा किये राशि या अमाउंट पर किसी भी प्रकार का Interest या व्याज नहीं मिलता है बल्कि आपको Commercial Services और Facilities Provide करने के लिए bank आपसे charges जरुर लेती है।
2. Saving Account in Hindi - बचत खाते की जानकारी और बचत खाता के नियम
"Saving Account" या "बचत खाता" नाम से ही स्पष्ट है की यह खाता बचत या saving करने के लिए बना गया है।Saving account ओपन करने के लिए आपको bank में एक तय की हुई राशि जमा करनी पडती है ताकि आपका account ओपन हो जाये और वो amount आपको हमेशा के लिए account में रखनी पडती है और वो amount भी 100 से 1000 रुपए तक होती है।
कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल काम के लिए Saving Account ही ओपन करता है। इसमे आप दिन में 5 फ्री लेन देन कर सकते है लेकिन 5 से ज्यादा लेन देन हुआ तो आपको कुछ शुल्क देना पड़ता है।
Current Account या चालू खाते में आपको आपके जमा किये राशि या amount पर ब्याज नही मिलता लेकिन आपको saving account खोलने से एक यह फायदा होता है की, इसमे आपको ब्याज मिलता है और RBI ने यह व्याज दर पहले 4% निर्धारित किया था,
लेकिन बाद में RBI ने सभी banks को अपना ब्याज दर निर्धारित करने के लिए छूट दी है, लेकिन अभी भी सभी पब्लिक सेक्टर बैंक 4% से ब्याज देते है परंतु कुछ private bank 6 से 7% तक आपको जमा राशि पर interest या ब्याज देते है, लेकिन उन बैंक की भी कुछ शर्तें होती है जैसा की आपके saving account में मिनिमम 1 लाख रूपये होने चाहिए।
बचत खाता या saving account में आप कभी भी अपने जमा किये पैसों को बैंक से निकाल सकते है या डाल सकते हैं, लेकिन amount जमा करने के लिए कुछ भी restriction नहीं पर बैंक से पैसे निकालने की संख्या में कुछ restrictions जरुर हैं,
जैसे की आप 50 रूपये से कम पैसे नहीं निकाल सकते और एक बात यह है की ATM से भी आप 6 महीने के अंदर 30 से कई बार amount या पैसे नही निकाल सकते। जैसा चालू खाते में आप कभी भी जितने चाहे उतने पैसे निकाल सकते पर saving account में ऐसा नही होता।
Saving Account ओपन करने पर आपको Cheque book, Internet banking, Mobile banking और Debit card जैसी बहुत सी सुविधाएँ उपलब्ध की जाती है ताकि आपकी बैंक से जुड़ीं सारी जरूरते और आवश्यकताएं पूरी हो जाये।
3. Recurring Deposit Account in hindi - आवर्ती जमा खाता
अगर आप एक निश्चित राशी या अमाउंट नियमित रूप से बचत के लिए जमा करना चाह्ते है तो आप "Recurring Deposit Account" या "आवर्ती जमा खाता" इसका उपयोग कर सकते है।"Recurring Deposit Account" यह अकाउंट RD के नाम से भी जाना जाता है। RD यह अपने पैसों को saving करने की एक ऐसी स्कीम है जिसमे आप हर महीने एक तय की हुई राशी या amount जमा कर सकते है और आपने जमा की हुई राशी के साथ आपको एक निर्धारित व्याज दर से उस राशी पर व्याज भी मिलता है।
जैसा की आपने 2 साल के लिए RD Account ओपन किया है और आप उसमे हर महीने 2000 रूपये जमा करते है और आपके RD के 2 साल complete हो जाने पर आपको हर महीने जमा की हुई राशी या amount के साथ उसका निर्धारित व्याज भी मिलता है।
नॉर्मली इसका ब्याज दर 6% से 9% तक होता है और आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए की RD का ब्याज दर कालावधि के साथ बदलता रहता है।
जब आप RD करवाते है तो आपको यह चेक करना चाहिए की आपको कितने समय की RD में कितना व्याज मिल रहा है। ज्यादातर Recurring Deposit का ब्याज दर Fixed Deposit के बराबर रहता है।
Recurring Deposit Account उन लोगो के फायदे के लिए होता है, जिनकी हर महीने Regular Interval पर कमाई होती रहती है, या फिर उन्हें salary मिलती है और वो अपनी कमाई में से कुछ पैसा बचाना चाहते है।
तो ऐसे में वो कुछ महीने या कुछ साल के लिए अपना एक RD account ओपन करते है और उनमे हर महीने एक तय की हुई amount या राशी जमा करते है।
RD account के जरिये कुछ लोग एक लम्बे समय के लिए बड़ी amount इस खाते में जमा करते है ताकि उन्हें आगे चलकर उन पैसों की जरूरत पड़े। लेकिन Recurring Deposit Account ओपन करने के लिए मिनिमम या मैक्सिमम amount यह bank पर निर्भर करता है।
कुछ bank में कम से कम 100 रूपये पर भी RD अकांउट ओपन होता है या कुछ bank में 500 रूपये भी लग सकते है लेकिन कुछ बैंक ऐसी भी होती है जो 10 रूपये से भी account open कर देता है। RD account का कालावधि किमान 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 10 साल का होता है।
Recurring account में आप समय पूरा होने के पहले भी अपने पैसे निकाल सकते है पर ऐसा करने पर आपको उस समय दिए गये व्याज में कमी हो सकती है और उसके लिए आपको bank में एक निश्चित राशी की penalty भी देनी पडती है।
4. Fixed Deposit Account - सावधि जमा खाता
भारत में सभी bank जैसे SBI, BoI, PNB, ICICI Bank, BoB, Canara Bank यह 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए Fixed Deposit की Scheme Provide करते हैं।"Fixed Deposit Account" को FD, Term Deposit, Bond या मियादी जमा खाता भी कहते है। Fixed Deposit Account या सावधि जमा खाते में एक निश्चित कालावधि के लिए एक विशेष amount या राशी जमा की जाती है। RD account की तरह आप इस खाते में से समय के पहले पैसे नही निकाल सकते।
Fixed Deposit Account (सावधि जमा खाता) में आप एक बार ही amount जमा कर सकते है और एक ही बार पैसे निकाल सकते है। अगर आप कालावधि पूरा होने के पहले bank से पैसे निकालते है तो आपको bank को penalty देनी पड़ती है।
और हर bank की तय की गयी penalty amount अलग अलग रहती है और इससे आपका account हमेशा के लिए बंद भी हो सकता है।
Bank द्वारा ऐसे account पर सर्वाधिक ब्याज दिया जाता है अगर आपके पास ज्यादा savings है और आप उसका कुछ लम्बे समय के लिए उपयोग भी नही करना चाहते तो ऐसे समय में आप उस amount को fixed deposit कर सकते है।
और उस राशी पर जो व्याज मिलेगा वो आप हर महीने bank से निकाल सकते है या फिर कालावधि पूरा होने के बाद जमा की हुई राशी के साथ भी निकाल सकते है।
Thanks sir your bank knowledge
ReplyDeleteYou have explained very well about different bank accounts. Knowing this post will help people to open bank accounts.
ReplyDelete