Payoneer क्या है? | India में Payoneer पर account कैसे बनाते है?

3

Payoneer in Hindi: दोस्तों आज हम जानेंगे की, पायोनीर क्या है, कैसे काम करता है? और Payoneer account कैसे बनाये। Paypal की तरह ही Payoneer एक Online money transfer service कंपनी है, जो 2005 में शुरू हुई थी और इसकी सर्विस लगभग 200 से भी ज्यादा देशों में कार्यरत है।

Payoneer क्या है? - Payoneer In Hindi

Payoneer एक financial services company है जो की हमें बाहरी देशों से जैसे USA, UK जैसे देशों से हम पेमेंट receive कर सकते है। अगर आप इंडिया के है तो Payoneer आपको मिलने वाले डॉलर को Indian Rupees (INR) में एक्सचेंज कर के आपको भेजता है और आप इसे बड़े आसानी से निकाल भी सकते है।

payoneer kya hai, payoneer in hindi, payoneer meaning in hindi, payoneer account kaise banaye, how to create payoneer account in india, create payoneer account in india, how to open payoneer account in india, meaning of paypal in hindi, payoneer account india,

ओवर ऑल देखा जाये तो आपकी कमाई डॉलर में है, तो आप जिस  देश में रहते हो Payoneer उस देश के पैसों में आपके डॉलर कन्वर्ट कर देता है और आपके बैक में भेज देता है। जिससे आप आसानी से अपने पैसे रिसीव कर सकते है और पायोनीर इसका कमसे कम कमीशन लेता है।

अगर आप इंडिया में रहकर other country के लिए काम करते हो और आपकी इनकम डॉलर में है, तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है। आप Payoneer से एक बार कमसे कम कितने भी पैसे निकाल सकते है और ज्यादा से ज्यादा 4-5 लाख रुपये निकाल सकते है और महीने में ज्यादा से ज्यादा 24-25 लाख रुपये निकाल सकते है।

Payoneer पर account कैसे बनाते है? How To Create Payoneer Account In Hindi

दोस्तों पायोनीर Freelancers, Professional और Business को US, EU, UK से डायरेक्ट पैसे बैक में ट्रांसफर करता है और इसके चार्जेस भी बहुत कम लेता है।

आप अपना या Payoneer business account भी बना सकते है, आप इन सर्विस का फायदा उठाना चाहते है तो आपको Payoneer में account बनाना पड़ता है। अगर आप Payoneer में अकाउंट बनाना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कीजिये।

Step1:
सबसे पहले आपको Payoneer.com website पर जाना है, और Sign Up या Get Started पर क्लिक करना है।

Get Started पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होंगा, जिसमे आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमेसे आपको “Freelancers or Digital Marketing agency” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

आपके सामने और एक पेज ओपन होंगा, जिसमे आपको “Get paid by international clients or freelance marketplaces” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

आपको अगले पेज पर “Less than $10,000” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है, और अगले पेज पर आपको “REGISTER” क्लिक करना है।

Step2:
REGISTER पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होंगा, जिसमे आपको जरुरी जानकारी भरनी है:

  1. यदि आपको अपने खुद के लिए अकाउंट बनाना चाहते है, तो आप Individual को सिलेक्ट करे या फिर कंपनी के लिए बनाना चाहते है तो Company को सिलेक्ट करे। 
  2. नीचे अपना नाम डालना है। 
  3. फिर Last name में अपना सरनेम डालना है। 
  4. अपनी Email ID डालनी है। 
  5. यहाँ फिर से वही अपनी Email ID डालनी है। 
  6. फिर अपनी (Date of birth) जन्म तारीख डालनी है। 
  7. और फिर NEXT पर क्लिक करना है।

India में Payoneer पर account कैसे बनाते है?, how to create payoneer account in india

Step3:
Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज Contact Details का आयेगा जिसमे आपको:

  1. अपनी country को सिलेक्ट करना है। 
  2. अपना सही address डालना है। 
  3. अपनी सिटी का नाम डालना है। 
  4. अपने इलाके का पोस्टल पिन कोड डालना है। 
  5. फिर मोबाइल ऑप्शन पर टिक करके नीचे अपना मोबाइल नंबर डालना है। 
  6. और फिर NEXT पर क्लिक करना है।

how to create payoneer account india in hindi, India में Payoneer पर account कैसे बनाते है

Step4:
Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Security Details का पेज आयेंगा जिसमे आप:

  1. अपनी Email ID चेक कर ले। 
  2. अपना पासवर्ड इंटर करे। 
  3. और वही पासवर्ड दोबारा इंटर करे। 
  4. अब आपको अपने हिसाब से एक Security Question को सिलेक्ट करना है। 
  5. फिर उस Security Question का जवाब यहाँ डालना है। 
  6. फिर Issuing country of ID में अपनी country को सिलेक्ट करना है। 
  7. अब ID Type में PAN सिलेक्ट करके PAN नंबर डालना है। 
  8. और फिर NEXT पर क्लिक कीजिये।

Payoneer क्या है? India में Payoneer पर account कैसे बनाते है?

Step5:
Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Almost Done का अगला पेज आयेंगा जिसमे आपको अपनी बैक अकाउंट की जानकारी डालनी है।

  1. यहाँ अपने बैक अकाउंट के प्रकार को सिलेक्ट करे। 
  2. अपने Bank की country सिलेक्ट करे। 
  3. अब अपनी currency सिलेक्ट करे। 
  4. यहाँ अपना बैंक का नाम डालना है। 
  5. अपना नाम डाले, नाम वही डाले जैसा बैंक अकाउंट में आपका नाम है। 
  6. अपना बैक अकाउंट नंबर डालिए। 
  7. अब अपने बैक का IFSC कोड डालना है। 
  8. यहाँ आपको अपना PAN नंबर डालना है। 
  9. अपना बैक अकाउंट के टाइप को सिलेक्ट करे। 
  10. अब I agree to the Terms and Conditions........ पर टिक करना है। 
  11. और I agree to the Pricing and Fees पर टिक करना है। 
  12. और फिर SUBMIT पर क्लिक करना है।

payoneer account kaise banaye, how to create payoneer account in india, create payoneer account in india, how to open payoneer account in india,

अब बस आपको अपनी Email ID को कन्फर्म कर लेना है। इस प्रकार से आपका Payoneer account बन चुका है।

See Also: 
1. वीजा क्या है? वीजा के प्रकार, कैसे apply करे?
2. PayPal क्या है? PayPal पर account कैसे बनाते है?

तो दोस्तों आशा करते है की आपको Payoneer क्या है, ये कैसे काम करता है? और Payoneer में account कैसे बनाते है? How to create Payoneer account इन सब की जानकारी अच्छी तरीके से समझ में आई होंगी। आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में शेअर करे।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. हेल्लो मयूर मैंने आप का पोस्ट पढ़ा वाकई में आपने बहुत अच्छा पोस्ट लिखा है | आपके पोस्ट लिखने के तरीके से मुझे बहुत कुछ सिठने को मिला है | खास कर के आपका इमेज संदर है | मैंने भी फ्रीलांसिंग क्या है पर एक पोस्ट लिखा है अगर आपको पसंद आये तो अपने पोस्ट में link जरुर करे आपका आभारी रहूँगा निचे अपने पोस्ट का link दे रहा हु ताकि आप इस देख पाए और मुझे सुझाव दे पायें
    https://businessjano.com/freelancing-kya-hai-freelancing-meaning-in-hindi/

    जवाब देंहटाएं
  2. Apki post bht achhi lagi ye mere liye bht helpful hai thank you so much
    Ek questions hai agar mai tspring pe create karungi to wo hame apni creation kaise dikheg aur jab bhi kuchh creat karti hu to meri gallery se ek pic automatically delete ho jati hai isi darr ki wajah se kuchh bhi creat nahi kar pa rahi hu

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें