How To Create A Privacy Policy Page In Hindi: आज हम जानेंगे अपनी website या blog के लिए Privacy Policy कैसे बनाते है और इसे कैसे add करते है और Privacy Policy को फ्री में कहा से जनरेट करते है। दोस्तों जैसे हमारे website के लिए बाकी की चीजें जैसे महत्वपूर्ण है, ठीक वैसे ही Privacy Policy हमारे website या blog के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
हमारे blog या website में Privacy Policy page, contact us, about us page है तो हमारा Google Adsense account जल्दी approve होता है, नहीं तो Google Adsense account approve नहीं होता।
Privacy Policy Page यह ऐसा पेज होता है जिसमे हमारे website के पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी होती है, जिससे विजिटर आपकी blog की Privacy Policy page को पढ़कर आपके साथ business contact कर सकता है। इससे विजिटर और आपके बिच एक अच्छा तालमेल बैठता है।
वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Privacy Policy Page कैसे बनाते है?
अगर आपने Privacy Policy page नहीं बनाया तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये, आपको इतनी बड़ी Privacy Policy लिखने की जरुरत नहीं है।
आपको हम free में online Privacy Policy कैसे generate कैसे करते है ये बताएँगे, जिससे आपकी बहुत ही सटीक Privacy Policy तयार होंगी और लिखने की भी झंझट नहीं। तो आप नीचे दिए गए steps को ध्यान से फॉलो कीजिये।
Blog ke liye privacy policy page kaise banaye?
Step-1:
1. Online Privacy Policy generate करने के लिए आपको सबसे पहले Online Privacy Policy Generator की site पर जाना होगा और वहा आपको रजिस्टर कर के अपना account बनाना होगा।
2. फिर बाद में Privacy Policy Generator Tools यहाँ क्लिक करके Privacy Policy Generator tools पर जाये, अगर आप login नहीं है तो login कीजिये।
Step-2:
Privacy Policy Generator tools में जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी website या blog की कुछ जानकारी देनी है।
1. site url:http:// के सामने आपको अपनी website या blog का url डालना है।
2. Email Address के सामने अपना Email ID डालना है।
3. फिर आपको Yes, we use Cookies पर टिक करना है।
4. अगर आप google adsense के ads का उपयोग करते हो तो आप Google Adsense के ऑप्शन पर टिक कीजिये, और आप को जिस जिस advertiser की ads show करना है उस ऑप्शन के सामने टिक कीजिये।
5. और फिर आप Create my Privacy Policy बटन पर क्लिक कीजिये।
क्लिक करते ही कुछ ही सेकंड में आपकी Privacy Policy तयार होकर नये पेज में ओपन होंगी, अब आपको इस Privacy Policy को कॉपी करना है और अपने blog में एक New page बना कर उस पेज पे पेस्ट करना है। (इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये)
Privacy Policy website blog में कैसे add करे?
Privacy Policy को अपने blogger blog या website में add करने के लिए आप नये टैब में blogger ओपन करके login कीजिये और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
1. सबसे पहले Pages ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
2. फिर New Page पर क्लिक कीजिये।
3. नया पेज ओपन होने के बाद आपको Page title में Privacy Policy लिखना है।
4. फिर नीचे page editor में आपको अपनी Privacy Policy को पेस्ट करना है।
5. फिर Publish बटन पर क्लिक करके पब्लिश कीजिये।
इस प्रकार से आपकी Privacy Policy generate हो चुकी है और आपका Privacy Policy page भी तयार हो चूका है। तो दोस्तों आपको Privacy Policy का page कैसे बनाते है, Privacy Policy website या blog में कैसे add करते है ये समझ में आया होंगा। यदि आपको कोई प्रोब्लम आती है तो हमें कमेन्ट करके बताये हम आपकी जरुर सहायता करेंगे।
thanks for help
ReplyDeleteNice brother
ReplyDeleteभाई ये टेम्पलेट खरीदे हो या फ्री का है
ReplyDeletePremium Template Optima
Delete