Blog Website के लिए Professional Contact us Form कैसे बनाये?

7

आज हम जानेंगे Google Drive की मदद से blog या website के लिए Contact Form/Contact us page कैसे बनाये और blog या website में Contact Form कैसे add करे।

Contact form एक प्रकार का form होता है, जिससे कोई भी website या blog visitor जब आपसे contact करना चाहता है तो तब विजिटर आपके contact page पर जाकर इस फॉर्म को भरकर अपना message आपको send कर सकते है, और आपको इस message की जानकरी तुरंत मिल जाती है।

दोस्तों आपके website या blog में Contact form होना बहुत जरुरी है जिससे site visitor आपसे बड़ी आसानी से contact कर सकते है। और ये SEO friendly blog या website के लिए बहुत जरुरी होता है।

contact form, blog, website, Google Drive, contact us form, blogger me contact form kaise add kare

Google Drive की मदद से Blog या Website के लिए Contact Form कैसे बनाये?

Google Drive की मदद से हम बिना HTML coding के काफी खुबसूरत contact form बना सकते है, दोस्तों google drive में contact form add करना है, तो इसके लिए आपका google account होना बहुत जरूरी है। दोस्तों google drive का उपयोग करके contact form कैसे बनाये यह हम निचे step by step जानेंगे:

Blogger में Contact Us Page कैसे बनाये?

Step 1:

सबसे पहले आपको अपने Google account का use करके google drive में log in करना होता है, log in करने के बाद:

1. NEW button पर click कीजिये।
2. NEW बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक menu दिखाई देगा उसमे आपको More ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. More ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद और एक menu option ओपन होगा उसमे आप Google Forms पर क्लिक करें।

how to add contact us page in blogger in hindi, Blogger Me Contact Form Page Kaise Banaye Ki Jankari, blogger me contact form kaise add kare 1

Step 2:

1. अब एक नये tab में form ओपन होगा आपको अपने contact form को कोई नाम या title देना है।
2. उसके बाद right side में Add Question के plus icon (+) पर क्लिक करना है।
3. अब आपको Untitled Question में " Name " टाइप करना है।
4. Name short होता है इसलिए हमे Short Answer पर क्लिक करना है।
5. यह Name फ़ील्ड जरूरी है इसलिए आपको Required ऑप्शन को enable करना है।

how to add contact us page in blogger in hindi, Blogger Me Contact Form Page Kaise Banaye Ki Jankari, blogger me contact form kaise add kare 2

Step 3:

1. अब आपको फिरसे right side के Plus + icon पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद Question name में Email टाइप कीजिये।
3. Email के लिए भी Short Answer को ही सिलेक्ट करना है।
4. अब तीन पॉइंट वाले vertical menu पर क्लिक कीजिये।
5. उसके बाद आपको Description और Response validation यह दो ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको Response validation इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6. अब Text को सिलेक्ट करना है।
7. उसके बाद Email Address को चुनना है।
8. अब Error Message को set करना है ( Ex. Please enter a valid email address)
9. Name के जैसा Email बहुत जरूरी होता है इसलिए Email के लिए भी Required ऑप्शन को enable करना है।

how to add contact us page in blogger in hindi, Blogger Me Contact Form Page Kaise Banaye Ki Jankari, blogger me contact form kaise add kare 3

Step 4:

आप इसमे विजिटर को अपनी website के URL सबमिट करने के लिए ऑप्शन दे सकते है, आपको सिर्फ इसमे Required option को enable नहीं करना है, क्यू के सभी विजिटर के पास website नहीं होती।

1. यहाँ पर Website लिखे।
2. Short Answer को ही सिलेक्ट करना है।
3. यह Required option को disable रहने दे।

how to add contact us page in blogger in hindi, Blogger Me Contact Form Page Kaise Banaye Ki Jankari, blogger me contact form kaise add kare 4

Step 5:

अब हम Message या Comment के लिए comment box बनाते है उसके लिए निचे दिये गये steps को follow करें।

1. अब सबसे पहले आपको plus + icon पर क्लिक करना है।
2. अब आपको Question name में Message या Comment लिखना है।
3. Message के लिए right side के Paragraph इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे क्योंकि Paragraph सिलेक्ट करने के बाद आप बड़ा message भी लिख सकते है।
4. अब three point वाले vertical bar पर क्लिक करके Response validation इस ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
5. उसके बाद Length को select कीजिये।
6. अब आपको Minimum character count को सिलेक्ट करना है।
7. उसके बाद Number डालना है।
8. अब Error Message को set करना है (Ex: Please enter minimum 100 character)
9. अब उसके बाद Required ऑप्शन को enable कीजिये।

how to add contact us page in blogger in hindi, Blogger Me Contact Form Page Kaise Banaye Ki Jankari, blogger me contact form kaise add kare 5

Step 6:

दोस्तों अब आपका Contact Form बन चूका है और इस फॉर्म को देखने के लिए आपको right side के top में Preview यह ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

1) Preview करने के बाद आप अपना form check कर सकते है की form सही बन गया है या नही। 
2) अगर आपको ऐसा लगा की form OK है तो आपको Send button पर क्लिक करना है।

how to add contact us page in blogger in hindi, Blogger Me Contact Form Page Kaise Banaye Ki Jankari, blogger me contact form kaise add kare 6

Step 7:

अब आपके सामने एक pop up window open होगा उसमे आपको contact form का HTML code और link यह दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे इसमेसे आप जिसका चाहे उसका उपयोग कर सकते है।

1. अगर आपको website में add करना है तो आप HTML Embed ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
2. या फिर आपको डायरेक्ट link देना है तो आपको link copy करना है।
3. अपने हिसाब से contact form की size को set करना है।
4. Code कॉपी करने के लिए आपको copy यह ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक कीजिये।
5. फिर आपको Code पर double click करके code copy करना है।

how to add contact us page in blogger in hindi, Blogger Me Contact Form Page Kaise Banaye Ki Jankari, blogger me contact form kaise add kare 7

Step 8:

Google Drive की मदद से blog या website में Contact Form कैसे add करे?

अब आपको Contact form को blog में add करना है, तो इसके लिए आपको अपने blog पे जाकर एक new page बनाना होगा और उसमे html option में जाकर अपने form का code paste करना है।

तो दोस्तों आपके blog का Contact page बन चूका है, अब आप अपने contact form page को ओपन करके check कर सकते है।

Step 9:

अब आपको mail देखना है तो आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है।

1. सबसे पहले आपको Google Forms पर जाना है और उसके बाद अपने contact form के नाम पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद आप Responses इस ऑप्शन पर क्लिक कीजिये और फिर यहा पर आप सभी mail देख सकते है।

how to add contact us page in blogger in hindi, Blogger Me Contact Form Page Kaise Banaye Ki Jankari, blogger me contact form kaise add kare 7

इस प्रकार से आप Google Drive की help से Contact form बना सकते है और इसे blog या website में भी add कर सकते है अगर आप सिर्फ link add करना चाहते है तो भी कर सकते है जब user लिंक पर क्लिक करेंगा तो direct आपका contact form open हो जायेगा।

दोस्तों उम्मीद है की आपको Google Drive की मदद से blog या website के लिए contact form कैसे बनाया जाता है, और contact form को blog या website में कसे add करना है, इन सबकी पूरी और सही जानकरी मिली होंगी और उम्मीद है आपको हमारा यह article अच्छा लगा होंगा अगर आपको हमारा यह article अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में शेअर करे और हमे comments करके बताये।

ये भी पढ़े:
Blog या Website के लिए Privacy Police पेज कैसे बनाये?

Post a Comment

7 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. wow bhai nice post its realy help for me and other keep it up
    Contact Us Form कैसे बनायें वर्डप्रेस पे और किस तरह एड कर सकते हैं पूरी जानकारी हिंदी में
    https://www.techzyan.com/contact-us-form-kaise-bnayein/

    ReplyDelete
  2. mene to apni website https://www.svilearning.com/ pe google blogspot ka hi contect form dala he. contact us me check kre...

    ReplyDelete
  3. Nice post mate, keep up the great work, just shared this with my friendz freelance web designer

    ReplyDelete
  4. bhai ye google translate ka option kaise aa raha hai aapki website me

    ReplyDelete
  5. ब्लॉगर में कॉन्टेक्ट अस फॉर्म से ईमेल id कैसे बदले??how to change email on contect us form in blogger

    ReplyDelete
  6. I can’t believe focusing long enough to research; much less write this kind of article. You’ve outdone yourself with this material without a doubt. It is one of the greatest contents. seo service

    ReplyDelete
Post a Comment