Blog या Website को Bing Webmaster Tools में कैसे Submit या add करते है

1

दोस्तों आज हम जानेंगे की blog या website को Bing webmaster tools में कैसे submit या add करते है। Bing search engine ये google search engine के बाद का सबसे बड़ा search engine है और bing और yahoo दोनों एक ही सर्च इंजन है।

दोस्तों अगर आप अपने साइट पर और ज्यादा traffic लाना चाहते है तो आपको Bing webmaster tool में अपनी website या blog को submit करना चाहिए, ये google की तरह free है, इसमे आप आपके सभी साइट को और post url को free में submit कर सकते है और बहुत सारा Organic traffic पा सकते है।

तो दोस्तों आइये जानते है की, Bing webmaster tools में blog / website को कैसे submit करते है और sitemap कैसे add करते है। अगर आप एक blogger हो तो आपको इसमे अपनी साइट को सबमिट करना चाहिए जिससे आपकी साइट जल्दी ग्रो करेंगी।

how to submit website or blog in bing webmaster tools,seo, bing webmaster tools, bing, submit site to bing, bing webmaster, bing site submit

Blog / Website को Bing webmaster tools में कैसे submit या add करते है?

दोस्तों Bing ये google के बाद का बड़ा search engine है और bing webmaster tools ये हमें हमारी website या blog को फ्री में submit करने देता है, जिसकी मदद से हमे हमारी साइट पर एक अच्छा traffic मिलता है और इसमे हमें बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स फ्री में यूझ करने मिलते है। अगर आप Bing webmaster tools में अपनी साइट को submit करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।

अगर आपने bing webmaster tools पर अपना account नहीं बनाया तो आप सबसे पहले bing पर अपना account बना लीजिये, account बनाना बिलकुल आसान है।

Bing Webmaster Tools में अपनी साइट को Submit कैसे करे। 

Step 1: सबसे पहले आप bing webmaster tools पर जाइये, अब आपके सामने नया पेज ओपन होंगा।

1. आपके website या blog का url डालिए। 
2. अब आपको capcha code verify करना है। 
3. फिर submit पर क्लिक करना है।

bing webmaster tools, bing, submit site to bing, bing webmaster, bing site submit, submit to bing, bing verification,how to submit sitemap to bing webmaster,blogger seo

4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होंगा जिसमे आपको CREAT SIGN ME UP पर क्लिक करना है।

bing webmaster tools, bing, submit site to bing, bing webmaster, bing site submit, submit to bing, bing verification,how to submit sitemap to bing webmaster,blogger seo

Step 2: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होंगा जिसमे आपको आपकी साइट का url और sitemap को डालना है।

1. अपने साइट का url check करे या आप अपनी साइट का url डाले। 
2. अपनी website या blog के sitemap का लिंक डाले। 
3. अब आप All Day (Default) को सिलेक्ट कीजिये। 
4. फिर ADD पर क्लिक कीजिये।

bing webmaster tools, bing, submit site to bing, bing webmaster, bing site submit, submit to bing, bing verification,how to submit sitemap to bing webmaster,blogger seo

Step 3: फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होंगा जिसमे आपको अपनी website या blog को verify करना है, जिसमे आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से मुझे लगता है की दो नंबर का ऑप्शन बहुत आसान है।


bing webmaster tools, bing, submit site to bing, bing webmaster, bing site submit, submit to bing, bing verification

2. code को verify करने के लिए आप नये tab में blogger.com पर जाकर login कीजिये और डैशबोर्ड में जाकर theme ऑप्शन पर क्लिक कीजिये और फिर Edit Html पर क्लिक कीजिये, अब आपके सामने Html बॉक्स ओपन होंगा।

3. आपको इस बॉक्स के अंदर कही पर भी क्लिक करना है, फिर Ctrl + F key दबाना है। जिससे आपके राईट साइड में एक छोटा box ओपन होगा अब उस box में आपको <head> लिखकर enter करना है।

4. अब आपको <head> के नीचे उस meta tag code को कॉपी करके पेस्ट करना है।

5. अब save theme पर क्लिक करना है।

bing verification,how to submit sitemap to bing webmaster,blogger seo,

6. और फिर आप को bing webmaster tool पर जाकर VERIFY पर क्लिक करना है।


bing webmaster tools, bing, submit site to bing, bing webmaster, bing site submit, submit to bing, bing verification,how to submit sitemap to bing webmaster,blogger seo,

तो फिर verify होते ही आप bing webmaster tools के डैशबोर्ड में आ जायेंगे।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की, आपको blog या website को Bing webmaster tools में कैसे submit या add करते है ये समझ में आया होंगा, तब भी आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते है।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. bing वेबमास्टर टूल के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए धन्यवाद। अच्छी पोस्ट है।

    ReplyDelete
Post a Comment